ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति लखनऊ के 111 चौराहों को प्रभु श्रीराम के चित्र और भगवा झंडे से करेगा सुशोभित

राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति लखनऊ के 111 चौराहों को प्रभु श्रीराम के चित्र और भगवा झंडे से करेगा सुशोभित

लखनऊ| अजय कुमार||  5 अगस्त 2020 को प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु भूमिपूजन सम्पन्न होने जा रहा है। संपूर्ण भारतवर्ष इस गौरवमयी क्षण को जीवंत बनाने के लिए विभिन्न प्रकार से उत्सव की तैयारी कर रहा है। राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति इस दिवस को विश्व सनातन हिन्दू गौरव दिवस के रूप में आयोजित कर रहा है। उत्सव समिति के प्रवक्ता ने बताया कि उसके सभी कार्यकर्ता मंदिर भूमिपूजन के तीन दिवसीय कार्यक्रम को हर्षोउल्लास के साथ आयोजित करेंगें। इसके लिए उत्सव समिति लखनऊ के 111 चौराहों को प्रभु श्रीराम के चित्र और भगवा झंडे से सुशोभित करेगा।

चौराहों को सजाने के कार्य 3 अगस्त को पूर्ण कर लिया जाएगा, जो आगामी 5 अगस्त तक जारी रहेगा। समिति ने यह भी बताया कि 5 अगस्त को सायं 5 बजे दीपोत्सव का भी कार्यक्रम निश्चित किया है। वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश भी दिया गया है। अटल चौराहा(हजरतगंज),मुख्यमंत्री चौराहा.1090, समता मूलक, लोहिया, लालबाग, कैप्टन मनोज पांडे, पत्रकार पुरम, अवध आलमबाग, चौक, बालागंज , खुर्रम नगर, इंजीनियरिंग कालेज, राजाजी पुरम,एवरेडी चौराहा, काकोरी, अर्जुन गंज प्रमुख हैं।

उत्सव समिति ने बताया कि विगत वर्ष 2019 में 8 अक्टूबर विजयादशमी पर लखनऊ में 34 किमी की विजयादशमी शोभायात्रा का आयोजन किया था। उस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लखनऊ की विजयादशमी शोभायात्रा को विश्वविख्यात करने के साथ सम्पूर्ण समाज को इस अवसर के जाग्रत करना भी था। इस शोभायात्रा में 650 चारपहिया एवं 1200 से ऊपर दोपहिया वाहनों ने हिस्सा लिया था।

ललित श्रीवास्तव जी ने TAT को बताया कि चौराहों को सुशोभित और दीपोत्सव के कार्यक्रम हेतु चौराहा पालक एवं अन्य दो कार्यकर्ता सूचीबद्ध किये गए हैं। सभी 111 चौराहों पर गो-धूलि बेला में दीपमाला कार्यक्रम भी किया जाएगा। उत्सव समिति के कार्यकर्ताओं ने गूगल मीट द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारियों का आदान प्रदान एवं तैयारियों को अंतिम रूप भी दिया। 3 से 5 अगस्त के इस तीन दिवसीय कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए समिति ने सभी लखनऊवासियों से आग्रह किया कि सभी मिल-जुल कर उत्साहपूर्वक अपने अपने घरों में भी दीपोत्सव का आयोजन करें।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *