ब्रेकिंग स्क्राल
Home / रोजगार / भारतीय स्टेट बैंक करने जा रहा है बम्पर भर्तियाँ

भारतीय स्टेट बैंक करने जा रहा है बम्पर भर्तियाँ

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में बंपर भर्तियां हो रही हैं। ये मौका स्नातकों को मिल रहा है। SBI ने इसके लिए विज्ञापन भी जारी किया है। सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने के इच्छुक जल्द आवेदन कर सकते हैं। नौकरी से संबंधित पूरी जानकारी :

पदों का विवरण-
बता दें कि ये भर्तियां अलग-अलग राज्यों में हो रही हैं। जो निम्न प्रकार है-
गुजरात – 750 पद
कर्नाटक – 750 पद
मध्यप्रदेश – 296 पद
छत्तीसगढ़ – 104 पद
तमिलनाडु – 550 पद
तेलंगाना – 550 पद
राजस्थान – 300 पद
महाराष्ट्र – 517 पद (मुंबई के लिए नहीं है ये भर्तियां)
गोवा – 33 पद
कुल – 3850 पद

जरूरी योग्यता- 
पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है।

आयु सीमा (1 अगस्त, 2020)-
पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 साल तय की गई है।
(नोट- ध्यान दें कि आरक्षण के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में 15 साल तक की छूट मिलेगी)

कैसे करें आवेदन-
आवेदन के लिए छात्रों को SBI careers की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और आवेदन करना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 27 जुलाई, 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 16 अगस्त, 2020

आवेदन शुल्क-
सामान्य, आर्थिक कमजोर वर्ग और ओबीसी वर्ग -750 रुपये
अन्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- निशुल्क

चयन प्रक्रिया – 
शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार के माध्यम से उम्मीदवार का चयन होगा।

आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।  https://www.sbi.co.in/web/careers#lattest   

विज्ञापन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… https://www.sbi.co.in/documents/77530/400725/26072020_CBO+-+Detailed+Ad+%28Eng%29.pdf/27ad9d65-27a8-34f7-080e-87e3804f4bbf?t=1595750155565

About The Achiever Times

Check Also

यूपी शिक्षक की निकली बम्पर भर्तियां 2021: एडेड जूनियर हाईस्कूलों की …

उत्तर प्रदेश के 3049 अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *