ब्रेकिंग स्क्राल
Home / राष्ट्रीय / पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम उल्लंघन, भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान, तीन सैनिक ढेर, आठ घायल

पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम उल्लंघन, भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान, तीन सैनिक ढेर, आठ घायल

पाकिस्तान ने सोमवार को नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का फिर उल्लंघन किया। चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोले दागे गए। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। उसके कम से कम तीन सैनिक ढेर हो गए, जबकि आठ घायल हैं। कई चौकियां भी तबाह हुई हैं।

पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर मेंढर के मनकोट सेक्टर में सोमवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे से एक घंटे तक मोर्टार दागे। सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया तो दूसरी तरफ से गोलाबारी थम गई। रात में दस बजे पाकिस्तान की ओर से मेंढर सेक्टर में दोबारा गोलाबारी शुरू कर दी गई।
इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पीओके में हाजीपीर, छंब तथा रखचिकड़ी सेक्टर में पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा। इन्हीं सेक्टर की चौकियों से गोलाबारी की जा रही थी। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान तीन सैनिक मारे गए और आठ घायल हैं। कई चौकियों से आग की लपटें भी निकलते देखी गईं। रविवार को भी पाकिस्तान ने मेंढर सब डिवीजन के बालाकोट सेक्टर में गोलाबारी की थी।

आईबी पर गोलाबारी में घर क्षतिग्रस्त
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में रविवार रात लगभग साढ़े पांच घंटे तक की गई पाकिस्तानी गोलाबारी में कुछ घर क्षतिग्रस्त हो गए और एक मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया। दहशत में आए लोगों ने सुरक्षित स्थानों और बंकरों में शरण लेकर जान बचाई। बीएसएफ ने मुंहतोड़ जवाब दिया। रविवार रात करीब ग्यारह बजे शुरू गोलाबारी सोमवार सुबह 4:30 बजे तक जारी रही। इस दौरान बीएसएफ की चांदवा पोस्ट के साथ ही करीबी गांव चक चंगा को भी निशाना बनाया गया।

गोलाबारी में गांव के रणबीर कुमार के घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। एक गोली घर के मुख्य दरवाजे की जाली भेद कर निकल गई। गनीमत रही कि उस समय घरवाले बंकर में चले गए थे, इसलिए बड़ा हादसा बच गया।

About The Achiever Times

Check Also

गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय सचिव व प्रोजेक्ट डायरेक्टर बने सुनील कुमार

लखनऊ। अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ ने सुनील कुमार को संगठन का राष्ट्रीय सचिव बनाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *