ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / कई इलाकों में घंटों तेज बारिश की संभावना

कई इलाकों में घंटों तेज बारिश की संभावना

देश में मानसून ने दस्तक दे दी है और देश के कई राज्यों में तेज बारिश के साथ, आंधी-तूफान की खबरें आ रही हैं। असम में बारिश का कहर इतना बरपा कि वहां बाढ़ आ गई और हालात बहुत ज्यादा खराब हो गए। इसके अलावा बिहार में ज्यादा बारिश से बाढ़ आ गई है। असम और बिहार समेत 20 राज्यों में आपदा प्रबंधन बल ने 122 एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया है।

भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 12-18 घंटों में देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है और अकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाओं के चलने की भी संभावना है। वहीं मुंबई में हाईटाइड का अलर्ट जारी किया गया है।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
पश्चिम बंगाल, पूर्वौत्तर भारत, झारखंड, छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्य प्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कर्नाटक, अंडमान और निकोबार, कोंकण गोवा, गुजरात, दक्षिण पूर्वी और उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में एक-दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश पड़ने की संभावना है।

पश्चिमी हिमालय, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश पड़ने की संभावना है। वहीं एक दो स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है। केरल, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना के कुछ इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश पड़ सकती है।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *