ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर साधा निशाना

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधा ने गुरुवार को एक ट्वीट कर लिखा, यूपी में आज कोरोना के 2083 संक्रमित लोग मिले और बीते 24 घंटे में 34 लोगों की मृत्यु हो गई।

एक तरफ कोरोना की रफ्तार विकराल रूप ले रही और दूसरी तरफ पूरे यूपी से आ रही खबरों के अनुसार बदइंतजामी चरम पर है। इस लचर व्यवस्था के साथ विकराल रूप लेती महामारी का सामना कैसे होगा?

बता दें कि यूपी में गुरुवार को रिकॉर्ड 2083 मरीज मिले। चार महीने में पहली बार मरीजों की संख्या दो हजार पार हो गई। इससे पहले प्रदेश में एक दिन में अधिकतम मरीज मिलने का रिकॉर्ड 15 जुलाई को बना था, जब एक दिन में 1685 कोविड पॉजिटिव मिले थे।

इसके अलावा 13 जुलाई को 1664 नए कोविड-19 पॉजिटिव केस सामने आए थे। नए मरीजों की सामने आने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15720 हो गई है। मृतकों का आंकड़ा 1046 पर पहुंच गया है।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *