ब्रेकिंग स्क्राल
Home / टेक दुनिया / गूगल ने पिक्सल सीरीज के दो फोन किये बंद

गूगल ने पिक्सल सीरीज के दो फोन किये बंद

एक ओर जहां यूजर्स गूगल पिक्सल सीरीज के नए फोन का इंतजार कर रहे हैं, वहीं गूगल ने दूसरी तरफ पिक्सल सीरीज के दो फोन Pixel 3a और Pixel 3a XL को बंद करने का फैसला किया है। गूगल ने कहा है कि Pixel 3a और Pixel 3a XL के सभी यूनिट की बिक्री हो चुकी है। अब स्टोर में ये दोनों फोन आउट ऑफ स्टॉक हैं, हालांकि आखिरी स्टॉक तक ग्राहक Pixel 3a और Pixel 3a XL को ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।

Pixel 3a और Pixel 3a XL की स्पेसिफिकेशन
फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Pixel 3a और Pixel 3a XL दोनों फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर मिलेगा, वहीं पिक्सल 3ए एक्सएल में जहां 6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, वहीं पिक्सल 3ए में 5.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन की बॉडी प्लास्टिक की मिलेगी। दोनों फोन में डुअल सिम का सपोर्ट मिलेगा जिसमें एक सिम ई-सिम होगा।

Pixel 3a और Pixel 3a XL का कैमरा
कैमरे की बात करें तो दोनों फोन में सोनी IMX363 सेंसर के साथ 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन मिलेगा। रियर कैमरे का अपर्चर f/1.8 है। कैमरे के साथ नाइट साइट लो-लाइट फोटोग्राफी, एचडीआर प्लस, पोट्रेट मोड, सुपर रिजॉल्यूशन जूम और टॉप शॉट जैसे फीचर्स मिलेंगे। कैमरे के साथ 4के वीडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट मिलेगा।

Pixel 3a और Pixel 3a XL  की कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी की बात करें तो Pixel 3a में 3000mAh की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी ने 12 घंटे वीडियो प्लेबैक का दावा किया है, वहीं Pixel 3a XL में 3700mAh की बैटरी है जिसे लेकर 14 घंटे के वीडियो प्लेबैक का दावा है। दोनों फोन के सात 18 वॉट का चार्जर मिलेगा जिसे लेकर कंपनी ने कहा है कि 15 मिनट की चार्जिंग में फोन की बैटरी का बैकअप 7 घंटे तक का मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, एनएफसी और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। फोन के पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

About The Achiever Times

Check Also

सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये रूफटॉप प्रोजेक्ट फाइनैंसिंग प्रोग्राम की शुरूआत

लखनऊ। घरों और व्यवसायिक क्षेत्रों में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये सर्वोकॉन सिस्टम्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *