ब्रेकिंग स्क्राल
Home / व्यापार / हरे निशान पर खुले सभी सेक्टर्स

हरे निशान पर खुले सभी सेक्टर्स

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 289 अंक यानी 0.82 फीसदी ऊपर 35703.45 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.66 फीसदी यानी 68.70 अंकों की बढ़त के साथ 10498.75 के स्तर पर खुला।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज कोटक बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर बढ़त पर खुले। शीर्ष शेयरों में एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एम एंड एम, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, एल एंड टी, जी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, गेल और एसबीआई शामिल हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें मीडिया, एफएमसीजी, फार्मा, ऑटो, मेटल, बैंक, प्राइवेट बैंक, आईटी और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सुबह 9.11 बजे सेंसेक्स 189.55 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के बाद 35604 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 63 अंक यानी 0.60 फीसदी ऊपर 10493.05 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार जोरदार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 1.43 फीसदी की तेजी के साथ 498.65 अंक ऊपर 35414.45 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.24 फीसदी बढ़कर 127.95 अंक ऊपर 10430.05 के स्तर पर बंद हुआ था।

बुधवार को हरे निशान पर खुला था बाजार
बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त पर हुई था। सेंसेक्स 37.84 अंक यानी 0.11 फीसदी ऊपर 34953.64 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.17 फीसदी यानी 17.20 अंकों की बढ़त के साथ 10319.30 के स्तर पर खुला था।

About The Achiever Times

Check Also

डाबर ने लॉन्च किए स्पेशल लिमिटेड एडीशन अयोध्या पैक

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर पेश किए स्पेशल रैड पेस्ट, आंवला हेयर ऑयल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *