ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / लॉकडाउन खुलने के साथ कानपुर में फिर प्रदूषित होने लगी गंगा

लॉकडाउन खुलने के साथ कानपुर में फिर प्रदूषित होने लगी गंगा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा फिर प्रदूषित होने लगी हैं। लॉकडाउन खुलने के साथ गंगा के जल में न सिर्फ डीओ (घुलित ऑक्सीजन) की मात्रा कम हो रही है बल्कि बीओडी (बॉयोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड) की मात्रा तेजी से बढ़ रही हैं। वहींए पानी में मिले जीवाणु की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। हालांकि शहर के बिठूर, भैरोघाट, शुक्लागंज व गोलाघाट में अभी पानी की स्थिति पिछले माह की अपेक्षा दूषित हो रहा है,लेकिन बहुत अधिक खराब स्थिति नहीं है।

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से गंगा के प्रदूषण को मापने के लिए हर माह रिपोर्ट तैयार की जाती है। कुछ दिन पहले जारी हुई मई माह की रिपोर्ट ने चिंता बढ़ा दी है। लॉकडाउन के दौरान गंगा के पानी स्वच्छ हो रहा था और पानी में जीवाणुओं की संख्या भी कम हो रही थी। रिपोर्ट के अनुसार मार्च के बाद अप्रैल माह की रिपोर्ट में गंगा के डीओ का स्तर बढ़ा था तो बीओडी घट रहा था। वहीं, जीवाणुओं की संख्या में भी कमी आई थी। मगर मई माह में गंगा फिर दूषित होना शुरू हो गई है। जिला प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी एसपी फ्रेंकलिन ने बताया कि गंगा के प्रदूषण का आकलन हर माह किया जाता है। जिससे उसे प्रदूषण मुक्त करने के प्रयास किए जा सकें।

फिर बढ़ने लगी जीवाणुओं की संख्या

घाट जनवरी फरवरी मार्च अप्रैल मई
बिठूर 3300 4000 4300 3800 4100
भैरोघाट 4000 4100 4900 3900 4300
शुक्लागंज 5600 5800 4700 4300 7000
गोलाघाट 15000 7000 5400 2600 3900

घट रही डीओ और बढ़ रहा बीओडी

डीओ (महीना) बिठूर भैरोघाट शुक्लागंज गोलाघाट
मार्च 8.7 8.8 8.7 8.3
अप्रैल 8.2 7.6 8.0 7.3
मई 7.4 7.0 7.7 7.1

 

बीओडी बिठूर भैरोघाट शुक्लागंज गोलाघाट
मार्च 3.2 3.4 3.3 4.2
अप्रैल 2.4 2.6 2.7 2.6
मई 2.6 2.7 2.6 2.9

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *