ब्रेकिंग स्क्राल
Home / अंतर्राष्ट्रीय / दुनिया में कोरोना संक्रमित 1.02 करोड़ से भी ज्यादा, 24 घंटे में 1.89 लाख लोगों में संक्रमण की पुष्टि

दुनिया में कोरोना संक्रमित 1.02 करोड़ से भी ज्यादा, 24 घंटे में 1.89 लाख लोगों में संक्रमण की पुष्टि

दुनिया में कोरोना वायरस के चलते अब तक जहां 1.02 करोड़ से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं मरने वालों की संख्या 5.04 लाख को पार कर चुकी है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि विश्व में कोरोना संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड मामले 1.89 लाख दर्ज होने की पुष्टि हुई है। जबकि ब्राजील में हालात बेकाबू हो गए हैं। यहां संक्रमण के 30,000 से ज्यादा मामले एक दिन में दर्ज हुए हैं।

डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में 1.89 लाख लोगों में संक्रमण की पुष्टि के साथ ही पिछले हफ्ते जारी एक दिन में 1.83 लाख लोगों के एक दिन में संक्रमित होने का रिकॉर्ड भी टूट गया है। यह आंकड़ा बताता है कि दुनिया में खतरनाक वायरस के संक्रमण का बढ़ना तेजी से जारी है।
दुनिया में अभी भी अमेरिका पहले नंबर पर और ब्राजील दूसरे नंबर पर बना हुआ है। डब्ल्यूएचओ ने बताया कि अमेरिका में एक दिन में 44,400 मामले दर्ज हुए हैं जो एक बड़ी संख्या है जबकि अब तक अमेरिका में कुल 1.28 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
देश में टेक्सास के बाद फ्लोरिडा के समुद्र तटों को बंद करने की योजना चल रही है जबकि कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने लॉस एंजिलिस समेत सात काउंटी में बार खोलने का फैसला वापस ले लिया है। उधर, ब्राजील में मरने वालों की संख्या 57 हजार को पार कर गई है।

दक्षिण अफ्रीका : मामले अभी और बढ़ सकते हैं
दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण के मामले और ज्यादा बढ़ सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि देश में अस्पताल की संख्या सीमित है। 5.7 करोड़ की आबादी वाले इस देश में सभी 54 देशों के लिए रिपोर्ट किए गए मामलों के एक तिहाई से अधिक हैं। उन्होंने चेताया, देश में 1,38,000 कुल मामले हैं जबकि यह संख्या जल्दी बढ़ने की आंशका है। मृतक संख्या 2,456 तक पहुंच गई है।

पाक की फजीहत, ब्रिटेन में डॉक्टर का लाइसेंस निलंबित, यूएई ने उड़ानें रोकीं
कोरोना काल में पाकिस्तान की फजीहत हुई है। एक तरफ ब्रिटेन की जनरल मेडिकल काउंसिल ने एक पाकिस्तानी मूल के डॉक्टर इकबार आदिल का प्रैक्टिस लाइसेंस निलंबित कर दिया है तो दूसरी तरफ यूएई ने पाकिस्तान से आने वाली सभी उड़ानें निलंबित कर दी हैं। जियो न्यूज के मुताबिक डॉ. इकबाल पर महामारी को लेकर गलत सूचनाएं फैलाने का आरोप था।

बीजिंग के आसपास लॉकडाउन
चीन की राजधानी व आसपास के इलाकों में संक्रमण के नए मामले आने के बाद वहां लॉकडाउन लगा दिया गया है। करीब चार लाख लोग अब नजरबंद हो गए हैं। प्रशासन ने लोगों की चेतावनी दी है कि संक्रमण की स्थिति अभी भी गंभीर है। बीजिंग से 150 किमी दूर अंशिन काउंटी को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। यहां एक दिन में 14 मामले सामने आए। 15 जून के बाद से अब तक 311 केस मिल चुके हैं।

इराक : सांसदों का संसद सत्र में शामिल होने से इनकार
इराक के सांसदों ने कोरोनावायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए संसद सत्र में शामिल होने से इनकार किया है। इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि संसद का सत्र कब आयोजित किया जाएगा। वीडियो कांफ्रेंस की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। देश के 30 से ज्यादा सांसद कोरोना की चपेट में आए हैं। यहां अब तक 45,402 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1756 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोविड-19: दो महीनों में ऑस्ट्रेलिया में एक दिन की सबसे बड़ी वृद्धि  
ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले राज्य ने सोमवार को बताया कि पिछले दो महीने से अधिक समय में देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक दिन की सबसे बड़ी वृद्धि की सूचना मिलने के बाद सामाजिक दूरी के प्रतिबंधों को फिर से लागू करने पर विचार किया जा रहा है। जबकि कई राज्यों और क्षेत्रों ने अभी तक अपनी नवीनतम संख्या की रिपोर्ट नहीं दी है।

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 75 मामलों का पता लगा है। कोरोना के नए मामले मिलने के बाद विक्टोरिया ने जांच की संख्या बढ़ा दी है। राज्य के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में सामाजिक दूरी के प्रतिबंधों को फिर से लागू किया जा सकता है।

About The Achiever Times

Check Also

बांग्लादेश के स्कूल में भी लगा बुर्के पर प्रतिबंध

कर्नाटक की तर्ज पर बांग्लादेश के नोआखाली के सेनबाग उपजिले में एक स्कूल के क्लासरूम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *