ब्रेकिंग स्क्राल
Home / टेक दुनिया / लेख नया है या पुराना अब बतायेगा फेसबुक

लेख नया है या पुराना अब बतायेगा फेसबुक

फेसबुक अब उपयोगकर्ताओं को सचेत करेगा कि जिस लेख को वे साझा करने जा रहे हैं, वो कहीं पुराना तो नहीं है। अगर कोई उपयोगकर्ता तीन महीने से पुराना कोई लेख साझा करेगा तो उसे तुरंत अलर्ट मिलेगा। सोशल मीडया प्लेटफॉर्म ने गुरुवार से इस फीचर की शुरुआत कर दी है। पुरानी खबरों द्वारा लोगों को भ्रमित करने से बचाने के लिए फेसबुक ने यह कदम उठाया है।

नए फीचर के अनुसार, अगर कोई 90 दिन से पुराना लेख साझा करने के लिए शेयर बटन दबाएगा तो उसे एक पॉप-अप नोटिफिकेशन दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा कि यह लेख तीन महीने से ज्यादा पुराना है। कंपनी ने कहा कि समाचार आउटलेट की चिंताओं को देखते हुए इस फीचर को शुरू करने का फैसला किया गया।

फेसबुक के फीड एंड स्टोरी विभाग के उपाध्यक्ष जॉन हेगेमैन ने कहा, पिछले कुछ महीनों में हमारी आंतरिक शोध टीम ने पाया कि लेख को लिखने का समय यह तय करने के लिए बेहद अहम होता है कि लोग क्या पढ़े, किस पर भरोसा करें और किसे साझा करें। इस फीचर का उद्देश्य लोगों की यह पहचानने में मदद करना है कि कौन-सा लेख समसामयिक है, भरोसे लायक है और अहम है।

About The Achiever Times

Check Also

सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये रूफटॉप प्रोजेक्ट फाइनैंसिंग प्रोग्राम की शुरूआत

लखनऊ। घरों और व्यवसायिक क्षेत्रों में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये सर्वोकॉन सिस्टम्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *