ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / गलवान घाटी मे शहीद हुए वीर जवानों को इटौंजा अधिवक्ता संघ ने दी श्रद्धांजलि

गलवान घाटी मे शहीद हुए वीर जवानों को इटौंजा अधिवक्ता संघ ने दी श्रद्धांजलि

गलवान घाटी मे चीनी सेना को मारते-मारते शहीद हुए वीर जवानों को इटौंजा अधिवक्ता संघ ने नमन करते हुए अपने संघ के ऑफिस से माधवेश्वर मंदिर चचुआ चौराहा इटौंजा तक कैंडिल मार्च निकालकर, दो मिनट का शोक व्यक्त कर उनके प्रति कृत्यगता प्रकट किया जिनके शौर्य,साहस के बल पर हम आप सब सुरक्षित है अधिवक्ताओ ने ये भी कहा हम कलम के सिपाही है लेकिन जब राष्ट्र को हमारी जरूरत महसूस होगी तो हम तलवार भी उढ़ा लेंगे शहीदों के परिवार को दुख सहन करने की क्षमता ईस्वर प्रदान करे और शहीदों के परिजनों को जब भी कोई आवश्यकता होगी तो वह अधिवक्ता समाज को अपने साथ खड़ा पायेंगी। इसके पश्चात चायनीज़ सामान का बहिष्कार करने का आव्हान करते हुए विरोध स्वरूप चायना के सामान को जलाया गया इस कार्यक्रम मैं संघ के संरक्षकगणों में से बड़े भाई श्री अनिल सिंह जी,अध्यक्ष आशीष मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित गुप्ता उपाध्यक्ष मध्य धर्मेंद्र सिंह विमल सिंह उपाध्यक्ष कनिष्ठ दीपेश वर्मा महामंत्री ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव(अतुल) संयुक्त मंत्री संजीव श्रीवास्तव जितेंद्र राव हिमांशु द्विवेदी संगठन मंत्री सौरभ मिश्रा मीडिया प्रभारी प्रभात मिश्रा प्रचार मंत्री अनुराग श्रीवास्तव वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य प्रभात जी त्रिपाठी जी संजय पाठक विनोद श्रीवास्तव अखिलेश यादव बृजेश सिंह रंजीत वर्मा रजी अहमद सिद्दीकी कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य नीरज यादव उमेश प्रजापति सर्वेश पांडे प्रीति कनौजिया दिनेश पाल सुदीप यादव वा नगर पंचायत इटौंजा के सम्मानित सदस्यवार्ड नंबर एक सभासद सुरेश रावत वार्ड नंबर 2 सभासद कन्हैया लाल वार्ड नंबर 10 सभासद रमेश कश्यप वा छेत्र के सम्मानित व्यक्ति भी मौजूद रहे।।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *