ब्रेकिंग स्क्राल
Home / Uncategorized / शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर

शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर

भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ने का असर दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी पर दिख रहा है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 127.26 अंक (0.38 फीसदी) नीचे 33477.96 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.57 फीसदी यानी 9857.95 अंकों की गिरावट के साथ 9857.95 के स्तर पर खुला।

वैश्विक बाजारों में रही बढ़त
मंगलवार को विश्वभर के बाजारों में बढ़त देखने को मिली थी। अमेरिका का डाउ जोंस 2.04 फीसदी की बढ़त के साथ 526.82 अंक ऊपर 26,290.00 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 1.75 फीसदी बढ़त के साथ 169.84 अंक ऊपर 9,895.87 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 1.90 फीसदी बढ़त के साथ 58.15 अंक ऊपर 3,124.74 पर हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.17 फीसदी गिरावट के साथ 5.12 अंक नीचे 2,926.63 पर बंद हुआ था। साथ ही इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार में बढ़त रही।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज यूपीएल, विप्रो, ब्रिटानिया, नेस्ले इंडिया, डॉक्टर रेड्डी, सिप्ला और भारती एयरटेल बढ़त पर खुले। वहीं इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फिन्सर्व, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एक्सिस बैंक, एल एंड टी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा और मीडिया के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें आईटी, ऑटो, मेटल, बैंक, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट लाल निशान पर था। सुबह 9.10 बजे सेंसेक्स 166.91 अंक यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के बाद 33438.31 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 37.30 अंक यानी 0.38 फीसदी नीचे 9876.70 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन भारत-चीन के बीच तनाव बढ़ने की खबर के बाद शेयर बाजार में कारोबार के दौरान बिकवाली शुरू हो गई थी। लेकिन लड़खड़ाने के बाद ही शेयर बाजार संभल गया और हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 376.42 अंक ऊपर 33605.22 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.02 फीसदी बढ़कर 100.30 अंक ऊपर 9914 के स्तर पर बंद हुआ था।

मंगलवार को हरे निशान पर खुला था बाजार
मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी। सेंसेक्स 722.08 अंक (2.17 फीसदी) ऊपर 33950.88 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 2.14 फीसदी यानी 209.80 अंकों की बढ़त के साथ 10023.50 के स्तर पर खुला था।

About The Achiever Times

Check Also

माह फरवरी में ब्लाक स्तर पर आयोजित होंगे रोजगार मेले

 माह फरवरी में ब्लाक स्तर पर आयोजित होंगे रोजगार मेले बहराइच 05 फरवरी। उ.प्र. कौशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *