ब्रेकिंग स्क्राल
Home / अंतर्राष्ट्रीय / दुनिया में 78.14 लाख के पार संक्रमित, 4.30 लाख से ज्यादा की गयी जान

दुनिया में 78.14 लाख के पार संक्रमित, 4.30 लाख से ज्यादा की गयी जान

पूरी दुनिया में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को संक्रमितों की संख्या 78.14 लाख के पार चली गई, जबकि अब तक 4.30 लाख से ज्यादा लोगों ने जान गंवा दी है। उधर, संक्रमण का नया केंद्र बने ब्राजील में कब्रिस्तानों के भीतर शवों को दफनाने की जगह तक नहीं बची है। साओ पाउलो शहर में पुरानी कब्रों से हड्डियां निकालकर नए शवों को दफनाया जा रहा है।

ब्राजील में बुरे हालात
ब्राजील के इस महानगर में कब्रिस्तानों में जगह खाली करने के लिए यह अपरंपरागत योजना बनाई गई है। अतीत में दफन लोगों की कब्रों को खोदकर हड्डियों के बैग को बड़े धातु के कंटेनर में संग्रहीत किया जा रहा है। साओ पाउलो की नगरपालिका के अंतिम संस्कार सेवा ने बताया कि ये कंटेनर 15 दिनों के भीतर कई कब्रिस्तानों में पहुंचा दिए जाएंगे।

करीब 1.2 करोड़ लोगों के इस शहर में शुक्रवार तक 5,480 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां सामाजिक दूरी की भी उपेक्षा हुई है। स्वास्थ्य जानकारों के मुताबिक, देश में आने वाले दिनों में परेशानी और बढ़ सकती है।

देश में अब तक 41,901 लोग मारे जा चुके हैं जबकि 8.29 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। देश में सभी तरह के प्रतिबंध हटाने के बाद सार्वजनिक परिवहन और मॉलों में भीड़ बढ़ गई है। जानकारों का मानना है कि अगस्त में देश में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर होगा।

पाकिस्तान : पूर्व पीएम गिलानी भी कोरोना संक्रमित
नौ जून को पूर्व पीएम शाहिद खाकान अब्बासी के बाद अब देश के एक और पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी में कोरोना वायरस के लक्षणों की पुष्टि हुई है। गिलानी के बेटे ने आरोप लगाया है कि उनके पिता नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो यानी नैब की वजह से संक्रमित हुए।

बता दें कि नैब गिलानी व अब्बासी दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है। इस बीच, देश में कुल 1,34,667 लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं जबकि अब तक कुल 2,574 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

चीन: फेंग्ताई जिले में युद्धकालीन आपातकाल
चीन की राजधानी बीजिंग के दक्षिणी प्रांत में कोरोना वायरस के नए मामलों को देखते हुए 11 आवासीय एस्टेट में दोबारा लॉकडाउन शुरू कर दिया गया है। बीजिंग के इस जिले को युद्धकालीन आपातकाल के रूप में रखा गया है। यहां पास स्थित शिनफादी मीट बाजार में मिले संक्रमण के मामलों के के बाद शनिवार को पर्यटन और खेल पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है।

जिला अधिकारी चू जुनवेई ने बताया कि शहर के दक्षिण-पश्चिम फेंग्ताई जिले के शिनफादी बाजार में 517 में से 45 लोगों का परीक्षण किया गया, जिनमें कोविड-19 के लक्षण नहीं मिले लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद आसपास के 11 इलाकों को 24 घंटे की देखभाल के लिए बंद कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि यह जिला वॉरटाइम इमर्जेंसी मोड में है। यहां पहली से तीसरी कक्षा के स्कूल फिर से बंद कर दिए गए हैं। नए मामलों में दो मरीज बीजिंग के फेंग्ताई जिले में एक मांस अनुसंधान केंद्र के सहकर्मी हैं। इस कारण जिले में शिनफादी बाजार और जिंगशेन सीफूड बाजार को तत्काल बंद कर दिया गया है।

रूस : 24 घंटे में संक्रमण के रिकॉर्ड 8,700 मामले
रूस में 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के रिकॉर्ड 8,700 मामले सामने आए और 114 लोगों की मौत हो गई। रूस में संक्रमण के कुल मामले 5.20 लाख से ज्यादा हो चुके हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा 6.5 हजार से भी ज्यादा हो चुका है।

अमेरिका : फिर लग सकते हैं प्रतिबंध
अमेरिका में बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसर जे बटलर ने बताया कि अगर कोरोना मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो उसको रोकने के वही उपाय किए जा सकते हैं जो मार्च में किए गए थे। हम अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे, लेकिन विकल्प खुले हैं।

About The Achiever Times

Check Also

बांग्लादेश के स्कूल में भी लगा बुर्के पर प्रतिबंध

कर्नाटक की तर्ज पर बांग्लादेश के नोआखाली के सेनबाग उपजिले में एक स्कूल के क्लासरूम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *