ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / उत्तर प्रदेश भारत में संक्रमित राज्यों में पहुंचा पांचवें स्थान पर

उत्तर प्रदेश भारत में संक्रमित राज्यों में पहुंचा पांचवें स्थान पर

चीन से निकलकर दुनिया के कई देशों में फैली कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है। भारत में भी कोरोना वायरस तेज रफ्तार के साथ लोगों को अपना शिकार बन रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान 11458 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 386 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,08,993 हो गई। वहीं, अब तक 8,884 लोग कोरोना से अपनी जान गवां चुके हैं।

भारत में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित राज्यों की टॉप-5 लिस्ट में अब उत्तर प्रदेश शामिल हो गया है। उत्तर प्रदेश में अब तक 12,616 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर महाराष्ट्र है जहां अब तक 1,01,141 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद दिल्ली (36824), तमिलनाडु (40698) और गुजरात (22527) हैं। इन पांच राज्यों में अबतक 2,13,806 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं। इन पांच राज्यों में देश के 69.19% कोरोना मरीज हैं।

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना टेस्टिंग में नया रिकॉर्ड बना है। इस दिन 15607 नमूनों की जांच की गई जिसमें से 528 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 12616 पहुंच गई है। इनमें से 4642 एक्टिव केस हैं तो अब तक 7609 मरीज ठीक हो कर घर वापस जा चुके हैं। वहीं, 365 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

चौथे स्थान पर पहुंचा भारत
दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारत चौथे स्थान पर पहुंच गया है। भारत से आगे अमेरिका, ब्रजील और रूस है। ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 3,08,993 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 8884 की मौत हो चकी है। भारत में इस वक्त 1,45,779 एक्टिव केस हैं। वहीं 1,54,330 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

77 लाख से ज्यादा मरीज, 4.28 लाख मौतें
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक पूरी दुनिया में अब तक 77 लाख से ज्यादा लोग इस समय संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जिसमें से 4.28 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि अब तक करीब 40 लाख लोग कोरोना को मात देने में सफल हो चुके हैं। अमेरिका सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित हुआ है। यहां पर करीब 21.16 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके बाद ब्रजील (829902), रूस (511423), भारत (308993) और ब्रिटेन (292950) है।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *