ब्रेकिंग स्क्राल
Home / टेक दुनिया / कोरोना काल में टाटा स्काई ने अपने ग्राहकों को दिया झटका

कोरोना काल में टाटा स्काई ने अपने ग्राहकों को दिया झटका

डीटीएच कंपनी टाटा स्काई (Tata Sky) ने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने कॉम्प्लिमेंटरी पैक में से 25 फ्री-टू-एयर चैनल को हटा दिया है। इनमें न्यूज एक्स, न्यूज 7 तमिल, इंडिया न्यूज राजस्थान जैसे फ्री-टू-एयर चैनल शामिल हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए इस क्यूरेटेड पैक को पेश किया था, जिसे यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक्टिवेट कर सकते थे। हालांकि, अब यूजर्स इन चैनल को a-la-carte के आधार पर सब्सक्राइब कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स को इन चैनल के लिए नेटवर्क कैपेसिटी फीस भी देनी होगी।

टाटा स्काई ने इन चैनल को हटाया
टाटा स्काई ने कॉम्प्लिमेंटरी पैक में से इंडिया न्यूज गुजरात, इंडिया न्यूज हरियाणा, इंडिया न्यूज पंजाब, इंडिया न्यूज राजस्थान, भारत समाचार, सहारा समय, जय महाराष्ट्र, न्यूज 7 तमिल, साथियम टीवी, Kalaignar TV, Seithigal, Isai Aruvi, Murasu, Makkal TV, Peppers TV, Sirippoli, Polimer TV, Polimer News, न्यूज एक्स, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, साधना टीवी, एबीजेडवाय मूवीज, आई लव पेन स्टूडियो, पत्रिका टीवी राजस्थान और Aaho Music चैनल को हटा दिया है।

ट्राई ने फरवरी में डीटीएच कंपनियों के लिए नेशनल टैरिफ ऑर्डर 2.0 पेश किया था। इस ऑर्डर के तहत ग्राहकों को 153 रुपये वाले बेसिक पैक में 200 फ्री-टू-एयर चैनल के साथ दूरदर्शन के लगभग सभी चैनल मिलेंगे। साथ ही ग्राहक अपनी पसंद के फ्री-टू-एयर चैनल a-la-carte के आधार पर चुन सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को प्रीमियम एसडी और एचडी चैनल के लिए नेटवर्क कैपेसिटी फीस देनी होगी।

About The Achiever Times

Check Also

सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये रूफटॉप प्रोजेक्ट फाइनैंसिंग प्रोग्राम की शुरूआत

लखनऊ। घरों और व्यवसायिक क्षेत्रों में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये सर्वोकॉन सिस्टम्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *