ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / सिद्धार्थनगर / हल्की बारिश में ही सड़क का बुरा हाल, लोग हलकान

हल्की बारिश में ही सड़क का बुरा हाल, लोग हलकान

शोहरतगढ़ (राजा यादव): ढेबरुआ थाना अंतर्गत कठेला कोठी चौराहे पर शुक्रवार की सुबह से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण जहाँ प्रखंड के कई सड़कों पर जलजमाव से लोगों का चलना दुश्वार हो गया है। वहीँ किसानों के बीच खुशी देखी जा रही है। पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर जलजमाव से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। खासकर कठेला कोठी तिराहे मुख्य मार्ग पर जलजमाव होने से यात्रियों को यातायात में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

बतातें चले शुक्रवार की सुबह से हो रही वर्षा के कारण कठेला कोठी तिराहे से इटवा, बाँसी , शोहरतगढ़, को जाने वाली सड़कें एवं कठेला कोठी तिराहे के मुख्य सड़क से कठेला पुलिस चौकी, भारतीय स्टेट बैंक व ग्राहक सेवा केन्द्र पर लोगों को जाने के लिए कठिनाईया झेलनी पड़ रही है । वर्षा का जलजमाव हो जाने से उक्त सड़क पर यात्रा करने वाले यात्रियों का काफी परेशानी हो रही है। जिसका मुख्य कारण सड़क किनारे जलनिकासी के लिए पक्का नाला का नहीं होना है। जलजमाव हो जाने के कारण उक्त सड़क पर कीचड़ का साम्राज्य स्थापित हो गया है। सर्वाधिक परेशानी सड़क किनारे बसे लोगों को हो रही है। घर से लोगों को पानी से सने कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। इस समस्या के निदान के लिए ग्राहक सेवा केन्द्र के जितेंद्र कुमार, भाष्कर यादव एवं अन्य स्थानीय लोगों ने माँग की है।

About admin

Check Also

सिद्धार्थनगर के सी एस पी संचालकों को किया गया सम्मानित

सिद्धार्थनगर (सुनील गुप्ता): जिले में संचालित सी एस पी संचालकों को उनके द्वारा बेहतर संचालन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *