ब्रेकिंग स्क्राल
Home / अंतर्राष्ट्रीय / दुनिया में संक्रमितों की संख्या 66 लाख के पार, तीन लाख 93 हजार से ज्यादा की मौत

दुनिया में संक्रमितों की संख्या 66 लाख के पार, तीन लाख 93 हजार से ज्यादा की मौत

दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना से तीन लाख 93 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 66 लाख 98 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि 32 लाख 49 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं, दुनियाभर में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में कोरोना से एक लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 19 लाख 24 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

कोरोना अपडेट्स:-

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायसरस संक्रमण के 39 नए मामले

दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए हैं।
जिससे देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 11 हजार से अधिक हो गई है जबकि इस घातक वायरस की चपेट में आने से 273 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका में 24 घंटे में 1021 लोगों की मौत

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,021 मौतें हुईं।

पेरू में अब तक 5031 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि गुरुवार को कोरोना वायरस की वजह से 137 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना से अब तक 5,031 लोगों की मौत हो चुकी है।

वैश्विक एकजुटता की जरूरत

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि ‘कोविड19 का अभी कोई वैक्सीन नहीं है। इसे विकसित करने के लिए हम एक साथ काम कर रहे हैं, यह एक महत्वपूर्ण सबक है जिसे हमें समझने की आवश्यकता है। एक वैक्सीन का बन जाना ही अपने आप में पर्याप्त नहीं है। इसकी पहुंच हर जगह, हर व्यक्ति तक हो यह सुनिश्चित करने के लिए हमें वैश्विक एकजुटता दिखाने की आवश्यकता है।’

अमेरिका: 20 हजार से ज्यादा नए मामले

अमेरिका में 20 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं, जबकि 1,083 लोगों की मौत हुई है। यहां देशभर में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के विरोध में प्रर्दशन की वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। देश में अब तक 19 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।

About The Achiever Times

Check Also

बांग्लादेश के स्कूल में भी लगा बुर्के पर प्रतिबंध

कर्नाटक की तर्ज पर बांग्लादेश के नोआखाली के सेनबाग उपजिले में एक स्कूल के क्लासरूम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *