ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सर संघ चालक गुरुजी की पूण्यतिथि पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सर संघ चालक गुरुजी की पूण्यतिथि पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

लखनऊ। अजय कुमार:- ५ जून२०२०, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सर संघ चालक प.पू. भाधवराव सदाशिवराव गोलवलकर जी गुरुजी की पूण्यतिथि है और विश्व पर्यावरण दिवस। इस पूण्य दिवस पर दो कार्यक्रम समपन्न हुए।
प्रथम -प्रातः ७.३० बजे अटल उदय उपवन रहिमाबाद बिजनौर रोड, लखनऊ ,जो गतवर्ष अगस्त २०१८ में श्री ललित जी भाईसाहब (स.प्रांत संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, अवध ,रा.स्व.संघ) ने नगर निगम लखनऊ से १५ एकड़ भूमि अटल उदय वन, के लिए एच.सी.एल. को सघन वन हेतु जिसमें एक लाख वृक्ष लगने हैं ,एम.यू. करवाया था। आज इस उपवन स्थान पर प.पू.गुरू जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर वृक्षारोपण का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसी रखते हुए समपन्न हुआ। कार्यक्रम में –
लखनऊ की मेयर- संयुक्ता भाटिया जी, एकल अभियान के राष्ट्रीय महामंत्री श्री माधवेन्द्र जी,विश्व हिंदू परिषद, अवध प्रांत के संगठन मंत्री श्री राजेश जी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री श्री राहुल वाल्मीकि जी, अवध प्रांत संयोजिका डा. शुचिता जी, कर्नल यस.के.सिंह जी, भाग कार्यवाह श्री श्याम जी, अवध प्रांत सेवा प्रमुख श्री देवेंद्र जी, जिला संयोजक हरदोई आशुतोष जी, जिला संयोजक लखनऊ दक्षिण मानस जी,पीपल बाबा और उनके सहयोगी उपस्थित रहे। अगले दो वर्षों में अटल उदय उपवन में एक लाख वृक्ष लगा कर सघन वन विकसित किया जाएगा। यहां पर वृक्षारोपण और जीव जंतुओं से सामंजस्य रखने का प्रशिक्षण का केंद्र बनाया जाएगा।
२- दूसरा कार्यक्रम -उपर्युक्त सभी महानुभावों के साथ सेवा पार्क  पारा पुलिस थाने के निकट, आलमबाग लखनऊ में प.पू.गुरु जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर वृक्षारोपण किया गया। इस सेवा पार्क से विगत ६७ दिन तक आने वाले प्रवासी श्रमिकों की खाना ,पानी आदि से सेवा की गई। इसलिए आज इस पार्क का नामकरण सेवा पार्क के नाम से किया गया। यहां पर सह प्रांत कार्यवाह प्रशांत जी.,स.विभाग कार्यवाह श्री बृजेश जी, सेवा भारती के संगठन मंत्री श्री दिनेश जी, भाग कार्यवाह अनुज जी, प्रचारक बालभास्कर जी, सेवा भारती के सुधीर जी, मुख्यरूप से उपस्थित रहे। सभी ने वृक्षारोपण किया और उस वृक्ष के पालक बने।
इस दोनों कार्यक्रम की पूर्ण योजना अवध प्रांत के पर्यावरण स.संयोजक श्री ललित जी द्वारा बनायी गई और उनके द्वारा सम्पन्न कराई गई।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *