ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / लॉकडाउन के दौरान सेवानिवृत प्रो0 अगम दयाल निःशुल्क उपलब्ध करा रहे जीवविज्ञान की क्लास

लॉकडाउन के दौरान सेवानिवृत प्रो0 अगम दयाल निःशुल्क उपलब्ध करा रहे जीवविज्ञान की क्लास

लखनऊ। लगभग आठ वर्ष पूर्व बरेली कॉलेज से सेवानिवृत्त हुये जीवविज्ञान के एसोसियेट प्रोफेसर डॉ अगम दयाल अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का बखूबी पालन करते हुये जीवविज्ञान के छात्रों के लिये न सिर्फ निःशुल्क यूट्यूब पर वीडियो उपलब्ध करवा रहे है बल्कि प्रतिदिन एक घंटे मोबाइल पर जीवविज्ञान संबंधी प्रष्नों का उत्तर दे रहे है। शिक्षा एवं कॅरियर से जुड़ी सामाजिक संस्था सोसायटी ऑफ कॅरियर टेक्नोलॉजी (सोक्ट) के अध्यक्ष एवं जनविकास शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी का दायित्व निभा रहे डा0 अगम दयाल बीते लगभग एक माह से यह सेवायें उपलब्ध करा रहे है, जिसका लाभ जीवविज्ञान के सभी छात्र उठा रहे है और यही नहीं बल्कि जीवविज्ञान संबंधित कोई भी प्रश्न का उत्तर उनसे मोबाइल नंबर 9411699706 पर शाम 6 बजे से 7 बजे के मध्य लिया जा सकता है। जनविकास महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि जिस प्रकार से कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में छात्र छात्राओं की पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही थी ऐसे में डॉ अगम दयाल जी द्वारा शैक्षिक विषयों को रिकॉर्ड कर निःशुल्क जरूरतमंद छात्र छात्राओं को सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया गया जिसे स्वीकार करते हुए जनविकास महासभा द्वारा डॉ अगम दयाल के नेतृत्व में लगभग एक माह पूर्व जीवविज्ञान एवं करियर क्लास के रूप में शुरू किया गया एवं  जनविकास महासभा द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं कि जल्द ही अन्य विषयों पर भी क्लास रिकॉर्ड कर जरूरतमंद छात्र छात्राओं को निःशुल्क उपलब्ध कराये जा सके।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *