ब्रेकिंग स्क्राल
Home / अंतर्राष्ट्रीय / संक्रमितों का आंकड़ा दुनियाभर में 59 लाख के पार

संक्रमितों का आंकड़ा दुनियाभर में 59 लाख के पार

दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक दुनिया में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन लाख 62 हजार से ज्यादा हो गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 59 लाख को पार कर गई है जबकि करीब 25 लाख 80 हजार लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं, दुनियाभर में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में कोरोना से अब तक एक लाख तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 17 लाख 68 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

चीन में बिना लक्षण वाले पांच नए मामले सामने आए

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि चीन में बिना लक्षण वाले (असिंप्टोमेटिक) पांच नए मामले सामने आए हैं।
देश में इस तरह के संक्रमण की कुल संख्या 409 है, कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

मैक्सिको: 24 घंटे में 483 मौतें

मेक्सिको में बीते 24 घंटे में 463 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां मरने वालों की संख्या 8,597 हो गई है।
महामारी विज्ञान मंत्रालय के निदेशक जोस लुइस अलोमिया ने बताया कि 3,463 नए मामले सामने आए हैं।
अब तक कुल 78,023 लोग संक्रमित हो चुके हैं। एक दिन पहले यहां 3,455 नए मामले सामने आए थे और 501 लोगों की मौत हुई थी।

रूस: 24 घंटे में आठ हजार से ज्यादा मामले सामने आए, 174 की मौत

रूस में बीते 24 घंटे में 8,371 नए मामले सामने आए हैं। यहां 174 लोगों की जान गई है।
इसके साथ ही देश में मृतकों की संख्या 4142 हो गई है, जबकि तीन लाख 79 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। पिछले 15 दिनों से यहां संक्रमण के मामले हर दिन आठ हजार से ऊपर आ रहे हैं।

ब्राजील में 25 हजार से ज्यादा मौतें

ब्राजील में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25 हजार के पार पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान देश में 1,086 लोगों की मौत हो गई है। जबकि बीते 24 घंटे में संक्रमण के 20,599 नए मामले सामने आए हैं।
यह देश अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित है। यहां 4.14 लाख लोग संक्रमण से पीड़ित हैं।

बांग्लादेश के अस्पताल में आग, पांच कोरोना मरीजों की मौत

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में यूनाइटेड हॉस्पिटल लिमिटेड में लगी आग से कोविड-19 के पांच मरीजों की मौत हो गई।
मृतकों में चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं।

About The Achiever Times

Check Also

बांग्लादेश के स्कूल में भी लगा बुर्के पर प्रतिबंध

कर्नाटक की तर्ज पर बांग्लादेश के नोआखाली के सेनबाग उपजिले में एक स्कूल के क्लासरूम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *