ब्रेकिंग स्क्राल
Home / अंतर्राष्ट्रीय / चीन : कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले

चीन : कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 12 मामले ऐसे हैं जिनमें मरीज में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। इस बीच वुहान में कई क्षेत्रों में कोविड-19 के नए मामले सामने आने पर अधिकारियों ने 1.1 करोड़ लोगों की गहन पैमाने पर जांच जारी रखी है।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को कहा कि शनिवार को जिलिन प्रांत में संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए जिनमें से तीन मरीज स्थानीय स्तर पर संक्रमित हुए। संक्रमण के नए मामले सामने आने पर जिलिन शहर में इस हफ्ते लॉकडाउन लगा दिया गया था।

आयोग ने कहा कि बिना किसी लक्षण वाले 12 नये मामले सामने आने के साथ ही ऐसे संक्रमण के मामले 515 हो गए। बिना लक्षण वाले संक्रमण का एक मरीज विदेश से आया था। चीन में कोविड-19 संक्रमण के 82,947 मामले हैं। कुल मामलों में से 86 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 78,227 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। देश में संक्रमण से 4,634 लोगों की जान गई है।

वुहान जहां बड़े पैमाने पर जांच अभियान चल रहा है वहां शनिवार को कोई नया मामला नहीं आया। लेकिन यहां बिना लक्षण वाले संक्रमण के 400 अधिक मामले हैं जिसके बाद वायरस के दूसरे दौर की आशंका बढ़ गई है।

About The Achiever Times

Check Also

बांग्लादेश के स्कूल में भी लगा बुर्के पर प्रतिबंध

कर्नाटक की तर्ज पर बांग्लादेश के नोआखाली के सेनबाग उपजिले में एक स्कूल के क्लासरूम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *