ब्रेकिंग स्क्राल
Home / खेल / धोनी को फिनिशर से ज्यादा ऊपरी बैटिंग ऑर्डर में बल्लेबाजी करना ज्यादा सूट करता

धोनी को फिनिशर से ज्यादा ऊपरी बैटिंग ऑर्डर में बल्लेबाजी करना ज्यादा सूट करता

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कुछ अहम बातें कही हैं। प्रसाद का मानना है कि टीम इंडिया के लिए फिनिशर से ज्यादा धोनी को ऊपरी बैटिंग ऑर्डर में बल्लेबाजी करना ज्यादा सूट करता। धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। धोनी तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 46 पारियों में क्रम से 82.75 की और 56.58 की औसत से 2351 रन बना चुके हैं।

‘मैं उनसे नंबर-3 या 4 पर बल्लेबाजी कराता’

38 वर्षीय धोनी पिछले कुछ समय में फिनिशर की भूमिका से न्याय नहीं कर पाए हैं। प्रसाद ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘धोनी को एक फिनिशर की तरह इस्तेमाल करने से बेहतर मैं उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजता। मैं शायद उन्हें नंबर 3 या चार पर बल्लेबाजी के लिए उतारता और अगर मेरे पास महज 10 ओवर बचते तो मैं धोनी से कहता कि जाइए और बचे हुए ओवरों में फिनिशर के तौर पर खेलिए। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि धोनी अनुभवी खिलाड़ी हैं और जो टीम को काफी अहम इनपुट्स दे सकते हैं।’

‘अब वो करीब 40 के होंगे’

उन्होंने कहा, ‘अब टीम में उनके लिए वापसी करना बेहद मुश्किल होगा। अब टीम में उनके लिए वापस आना इसलिए भी मुश्किल होगा क्योंकि उन्होंने करीब एक साल से क्रिकेट नहीं खेला है। अब चीजें उनके लिए आसान नहीं होंगीं। इसमें कोई शक नहीं कि वो बहुत फिट हैं, लेकिन जब आपकी उम्र बढ़ती है तो आपकी सजगता भी कम होती है। वो अब 40 के करीब होंगे, तो इसलिए अब उनके लिए चीजें आसान नहीं होंगी। मैं अब इसको टीम मैनेजमेंट पर भी छोड़ूंगा। वो अगर अच्छी फिटनेस दिखाते हैं और टीम मैनेजमेंट किसी स्ट्रैटजी के तहत उनको लेकर आता है।’

करीब एक साल से नहीं खेले हैं धोनी

2019 वर्ल्ड कप के बाद से ही धोनी के संन्यास को लेकर भी तमाम खबरें आ रही हैं। कुछ दिग्गज क्रिकेटर कह चुके हैं कि अब धोनी को संन्यास ले लेना चाहिए। हालांकि खुद धोनी ने अभी तक संन्यास को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। धोनी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के साथ क्रिकेट के मैदान पर वापसी करनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते आईपीएल को फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए धोनी का रास्ता फिलहाल काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

About The Achiever Times

Check Also

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *