ब्रेकिंग स्क्राल
Home / व्यापार / सेंसेक्स 621 और निफ्टी 175 अंक ऊपर खुला

सेंसेक्स 621 और निफ्टी 175 अंक ऊपर खुला

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की शुरुआत 1.98 फीसदी की बढ़त के साथ 621.91 अंक ऊपर 32065.29 के स्तर पर हुई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.90 फीसदी की तेजी के साथ 175 अंक ऊपर 9374.05 के स्तर पर खुला।

वैश्विक बाजारों का हाल
गुरुवार को दुनियाभर के बाजार उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुए थे। अमेरिका का बाजार डाउ जोंस 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 211.25 अंक ऊपर 23,875.90 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 1.41 फीसदी बढ़त के साथ 125.27 अंक ऊपर 8,979.66 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 1.15 फीसदी बढ़त के साथ 32.77 अंक ऊपर 2,881.19 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.64 फीसदी बढ़त के साथ 18.37 अंक ऊपर 2,889.89 पर बंद हुआ था। वहीं फ्रांस, इटली और जर्मनी के बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज इंफ्राटेल के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर की शुरुआत तेजी के साथ हुई। शीर्ष बढ़त वाल शेयरों में डॉक्टर रेड्डी, हिंडाल्को, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, वेदांता लिमिटेड, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, रिलायंस और एक्सिस बैंक शामिल हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें आईटी, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट बढ़त पर था। सुबह 9.10 बजे सेंसेक्स 639.94 अंक यानी 2.04 फीसदी की बढ़त के बाद 32083.32 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 177.95 अंक यानी 1.93 फीसदी की तेजी के बाद 9376.95 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट पर खुला था। सेंसेक्स की शुरुआत 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 263.56 अंक नीचे 31422.19 के स्तर पर हुई थी। वहीं निफ्टी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 83 अंक नीचे 9187.90 के स्तर पर खुला था।

गुरुवार को गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
गुरुवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 242.37 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 31443.38 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 71.85 अंक यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 9199.05 के स्तर पर बंद हुआ था।

About The Achiever Times

Check Also

डाबर ने लॉन्च किए स्पेशल लिमिटेड एडीशन अयोध्या पैक

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर पेश किए स्पेशल रैड पेस्ट, आंवला हेयर ऑयल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *