ब्रेकिंग स्क्राल
Home / खेल / ऑस्ट्रेलिया ने मंधाना को आउट कर की मैच में वापसी

ऑस्ट्रेलिया ने मंधाना को आउट कर की मैच में वापसी

महिला टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमों के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 155 रन बनाए।

Live Updates :

10:58 AM – 66 रनों की शानदार पारी खेलकर स्मृति मंधाना आउट हुईं। मेगन स्कूट ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। 14.2 ओवर में 115 रनों पर भारत ने चौथा विकेट गंवाया। कप्तान हरनमप्रीत कौर का साथ देने क्रीज पर दीप्ती शर्मा आई हैं।

10:54 AM – भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 14 ओवर में तीन विकेट पर 111 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अब 36 गेंद पर 45 रनों की जरूरत है। स्मृति मंधाना 62 और हरमनप्रीत कौर 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

10:48 AM – स्मृति मंधाना शानदार बल्लेबाजी कर रही हैं। मंधाना पचासा जड़ चुकी हैं और एक छोर मजबूती से संभाला हुआ है। कप्तान हरमनप्रीत कौर दूसरे छोर पर उनका साथ दे रही हैं। 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 99/3, मंधाना 60 और हरमनप्रीत 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीत के लिए 57 रनों की जरूरत।

10:39 AM – भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जेमिमाह रॉड्रिगुएज के रूप में तीसरा झटका लगा। 9.5 ओवर में व्लामिंक की गेंद पर रॉड्रिगुएज 5 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हुईं। मंधाना का साथ देने कप्तान हरमनप्रीत कौर आई हैं। 10 ओवर के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम का स्कोर 69/3, मंधाना 38 रन बनाकर क्रीज पर जमी हुई हैं।

10:29 AM – भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। 8.1 ओवर में अनाबेल सदरलैंड की गेंद पर ऋचा घोष व्लामिंक को कैच थमा बैठीं। ऋचा 23 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुईं। मंधाना का साथ देने क्रीज पर जेमिमाह रॉड्रिगुएज आई हैं।

10:25 AM – भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 7 ओवर में एक विकेट पर 51 रन बना लिए हैं। स्मृति मंधाना 25 और ऋचा घोष 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों ने मिलकर पारी को संभाला है।

10:12 AM – भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 4 ओवर में एक विकेट पर 30 रन बना लिए हैं। स्मृति मंधाना 17 और ऋचा घोष 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

10:02 AM – भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शैफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लगा। टायला व्लेमिंक ने बेथ मूने के हाथों शैफाली को कैच कराया। दूसरे ओवर में भारत के खाते में महज एक रन जुड़ा और एक विकेट भी गिरा। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 11-1, शैफाली 10 रन बनाकर आउट हुईं। स्मृति मंधाना का साथ देने क्रीज पर ऋचा घोष आई हैं।

10:00 AM – शैफाली वर्मा ने एलिस पेरी के पहले ओवर में एक चौके और एक छक्के के साथ 10 रन निकाले।

9:50 AM – भारतीय पारी शुरू, शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने किया पारी का आगाज।

9:37 AM – आखिरी ओवर में राजेश्वरी गायकवाड़ ने रेचेल हायन्स को आउट किया। आउट होने से पहले हायन्स ने महज सात गेंद पर 18 रन जड़ डाले। पारी की आखिरी गेंद बेथ मूने ने खेली और चौके के साथ पारी का अंत किया। बेथ मूने 71 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं, जबकि निकोला कैरे बिना खाता खोले नॉटआउट लौटीं। 20 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 6 विकेट पर 155 रन बनाए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सामने जीत के लिए 156 रनों की चुनौती है।

9:28 AM – दीप्ती शर्मा ने दिया ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को पांचवां झटका, 6 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हुईं अनाबेल सदरलैंड।

9:20 AM – राजेश्वरी गायकवाड़ ने एलिस पेरी को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका दिया। पेरी 6 गेंद पर महज एक रन बनाकर आउट हुईं। 17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का स्कोर 114/4, बेथ मूने 54 रन बनाकर क्रीज पर डटी हुई हैं, जबकि अनाबेल सदरलैंड के खाते में एक रन है।

9:16 AM – राधा यादव ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता, मेग लैनिंग 26 रन बनाकर आउट। स्कोर- 108/3

9:10 AM – 13.4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने पूरे किए 100 रन।

8:53 AM – 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 65/2, क्रीज पर बेथ मूनी (31*) और मेग लैनिंग (2*) मौजूद।

8:46 AM – अरुंधति रेड्डी ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता, एशले गार्डनर 26 रन बनाकर आउट। स्कोर- 56/2

8:41 AM – ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने पूरे किए 50 रन।

8:28 AM – 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29/1, क्रीज पर बेथ मूनी (12*) और एशले गार्डनर (13*) मौजूद।

8:10 AM – भारत की दीप्ति शर्मा ने पहले ही ओवर में दिलाई पहली सफलता, एलिसा हीली (4 रन) को किया आउट।

8:07 AM – ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की ओपनर्स एलिसा हीली और बेथ मूनी बल्लेबाजी करने उतरीं।

7:35 AM – ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला।

प्लेइंग इलेवन

भारत W : शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (w), ऋचा घोष, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, अरुंधति रेड्डी और राधा यादव।

ऑस्ट्रेलिया W : एलिसा हीली (डब्ल्यू), बेथ मूनी, एशलेघ गार्डनर, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसे पेरी, राशेल हेन्स, निकोला केरी, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट और टायला व्लामिनेक।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इस सीरीज में आगाज शानदार हुआ था। उन्होंने पहले मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था। हालांकि इसके बाद लगातार 2 मैचों में उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टी20 त्रिकोणीय सीरीज के अपने तीसरे और पिछले मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी जिसकी बदौलत टीम फाइनल में पहुंचने की कगार पर पहुंची थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड को 16 रनों से हराकर भारत के फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ किया था। ऐसे में अब दोनों ही टीमों की नजरें फाइनल में जीत दर्ज करते हुए खिताब पर कब्जा जमाने की होगी।

About The Achiever Times

Check Also

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *