ब्रेकिंग स्क्राल
Home / जीवनशैली / मोनो लेपेल टेलरिंग की दीवानी बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड हसीनाएं भी हैं

मोनो लेपेल टेलरिंग की दीवानी बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड हसीनाएं भी हैं

ऐसे कई मौके होते हैं, जहां आपको औपचारिक परिधान पहनने होते हैं, पर आप ग्लैमरस भी दिखना चाहती हैं। ऐसे मौकों के लिए ‘मोनो लेपेल टेर्लंरग’ स्टाइल वाले विशेष किस्म के परिधान इन दिनों चर्चित हो रहे हैं

बॉलीवुड के स्टाइलिस्ट इन दिनों जिस चलन के दीवाने हैं, वह हैं मोनो लेपेल स्टाइल वाले परिधान। एक कंधे को ढकते हुए दूसरे कंधे और कॉलर बोन की खूबसूरती को दर्शाने वाले मोनो लेपेल परिधान आजकल काफी पसंद किए जा रहे हैं। हाल ही में पेरिस कुटूर वीक के दौरान अभिनेत्री सोनम के. आहूजा ने डिजाइनर जीन पॉल गॉल्टियर का साड़ी टक्सीडो हाइब्रिड पहना था। इसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत बिंदी लगाई थी, जो उनकी बिंदास छवि में इजाफा कर रही थी।

करीना कपूर, आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा जैसी अभिनेत्रियों ने भी हाल के दिनों में ऐसे परिधान पहने, जिनमें स्ट्रक्चर्ड टेलरिंग के साथ फ्लूइड सिलुएट्स का इस्तेमाल था। स्टाइलिस्ट आलिया अल रुफई कहती हैं,‘दरअसल यह सामान्य नेकलाइन में कुछ प्रयोग करने की एक कोशिश है।’

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी यह चलन पिछले कुछ समय से काफी पसंद किया जा रहा है। इसके जरिये मोन्से, जैकेमस और बालमेन जैसे ब्रांड्स ने ग्लैमर को एक बेहद सशक्त अंदाज में पेश किया है। स्टाइलिस्ट अक्षय त्यागी ने इस चलन को ‘कॉरपोरेट विद ए ट्विस्ट’ का नाम दिया है।

वह कहते हैं, ‘इस चलन को पावर ड्रेसिंग के तड़के वाली रेड कारपेट ड्रेसिंग के नाम से भी परिभाषित किया जा सकता है। डिजाइनर हमेशा ही कुछ न कुछ नया करने को आतुर रहते हैं और यह चलन ब्लेजर को नए अंदाज में पेश करता है। यह टेलरिंग के पुराने दौर में लौटने और नए-नए आकारों के साथ प्रयोग करने जैसा है।’

मोनो लेपेल स्टाइल अलग-अलग तरीके से परिधानों में अपनाया जा रहा है- कभी जंपसूट में तो कभी ड्रेस में। स्टाइलिस्ट ईशा अमीन का मानना है कि मोनो लेपेल परिधान का आकर्षण बढ़ा देता है।

वह कहती हैं, ‘वन शोल्डर परिधान बेहद ग्लैमरस लगते हैं। ये उन मौकों के लिए बेहद मुफीद हैं, जहां आप फॉर्मल भी दिखना चाहती हैं और ग्लैमरस भी।’

सबसे अहम यह है कि आप अपने शरीर के आकार को ध्यान में रखकर ही मोनो लेपेल परिधानों का चयन करें। आपके शरीर और इन परिधानों के बीच एक संतुलन नजर आना चाहिए। अगर आपकी बाहें भारी हैं, तो एक ऐसा मोनो लेपेल स्टाइल वाला परिधान पहनें, जिसमें आपकी बाहें पूरी तरह ढक जाएं। अगर आपका मोनो लेपेल परिधान चुस्त है, तो पॉकेट या पेपलम स्टाइल वाला परिधान चुनें।

About The Achiever Times

Check Also

बुढ़ापे के लिए हैं फिक्रमंद…

अगर आप भी अपने बुढ़ापे में गुजारे को लेकर परेशान हैं और अपने लिए पेंशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *