ब्रेकिंग स्क्राल
Home / खेल / ध्रुव की बेहतरीन स्टंपिंग देख फैन्स को याद आए धोनी

ध्रुव की बेहतरीन स्टंपिंग देख फैन्स को याद आए धोनी

भारत भले ही आईसीसी अंडर 19 विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाया हो, लेकिन भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट में अपने शानदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया है। अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत तीन विकेट से हराकर पहली बार आईसीसी अंडर-19 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता। मैच के दौरान भारतीय विकेटकीपर ध्रुव जुरैल ने शानदार स्टंपिंग करके फैन्स को महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी।

बांग्लादेश की पारी के 17वें ओवर में स्पिनर रवि बिश्नोई गेंदबाजी कर रहे थे। बांग्लादेश की तरफ से शहादत हुसैन बल्लेबाजी कर रहे थे। ओवर की पहली ही गेंद पर शमीम ने आगे बढ़कर बॉल को डिफेंड करने का फैसला लिया, लेकिन वह थोड़ा बाहर खेल गए।

शहादत हुसैन ने रवि बिश्नोई की गेंद को डिफेंड किया, लेकिन गेंद पैड से लगकर विकेटकीपर के पास चली गई। ध्रुव जुरैल ने बिना एक भी पल गंवाए तुरंत गेंद उठाई और बिजली की तेजी से स्टंप उखाड़ दिया। ध्रुव जुरैल के की इस स्टंपिंग को देखकर फैन्स को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई।

टि्वटर पर फैन्स ने ध्रुव जुरैल की इस स्टंपिंग की महेंद्र सिंह धोनी की स्टंपिंग से तुलना शुरू कर दी। भारत की तरफ से रवि बिश्नोई ने 10 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए। इसी के साथ बिश्नोई के इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान छह मैचों में 17 विकेट हो गए। बिश्नोई इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

बता दें कि बांग्लादेश ने सेनवेस पार्क मैदान पर खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में मौजूदा चैंपियन भारत को हराकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए चार बार की चैंपियन भारत को 47.2 ओवर में 177 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर 23 गेंद शेष रहते डकवर्थ लुइस नियम के तहत सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

बांग्लादेश किसी भी स्तर पर पहली बार आईसीसी विश्व कप जीतने में कामयाब रहा है। वहीं, भारत का रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया। भारत ने इससे पहले 2000, 2008, 2012 और 2018 में यह खिताब अपने नाम किया था। भारत को तीसरी बार उपविजेता से संतोष करना पड़ा है। इससे पहले उसे 2006 और 2016 में फाइनल में हारकर उपविजेता से संतोष करना पड़ा था।

About The Achiever Times

Check Also

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *