ब्रेकिंग स्क्राल
Home / अध्यात्म / 15 स्पेशल ट्रेनें मकर संक्रांति स्नान पर चलाएगा रेलवे

15 स्पेशल ट्रेनें मकर संक्रांति स्नान पर चलाएगा रेलवे

माघ मेला के दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति पर बाहर से आने वाली भीड़ को लेकर रेलवे और सड़क परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। स्नानार्थियों की भीड़ बढ़ी तो अतिरिक्त ट्रेनें और बसें चलानी पड़ेंगी।  पौष पूर्णिमा की तरह मकर संक्रांति पर भी श्रद्धालुओं के लिए 15 ट्रेनें चलाने की तैयारी है। उत्तर मध्य रेलवे सात ट्रेनें कानपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और इटारसी के लिए चलाएगा। उत्तर रेलवे अयोध्या और फैजाबाद के लिए दो ट्रेनें चलाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे इलाहाबाद सिटी और मड़ुवाडीह के मध्य छह ट्रेन चलाएगा।

पहले स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं होने से उत्तर रेलवे की अतिरिक्त ट्रेनें प्रयागघाट पर खड़ी रह गईं। इलाहाबाद जंक्शन और इलाहाबाद छिवकी से जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में भी सामान्य यात्री गए। इलाहाबाद सिटी और मड़ुवाडीह के बीच चलने वाली ट्रेनों का भी यही हाल रहा। अफसर कहते हैं कि दूसरे स्नान पर्व पर भीड़ आएगी और स्पेशल ट्रेनों में भीड़ जाएगी।

रोडवेज तैयार रखेगा अतिरिक्त बसें 
माघ मेला के दूसरे स्नान पर्व के लिए सड़क परिवहन निगम 200 अतिरिक्त बसें तैयार रखेगा। मौनी अमावस्या की तरह बसें तैयार रहेंगी। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।

कल बंद होगा नवाब यूसुफ रोड का रेलवे गेट
नवाब यूसुफ रोड स्थित इलाहाबाद जंक्शन का प्रवेश द्वार मंगलवार शाम छह बजे से मंगलवार रात 12 बजे तक बंद किया जाएगा। इसी दिन नवाब यूसुफ रोड पर वाहनों का आवागमन भी रोका जा सकता है। पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से एक दिन पहले गेट बंद किया गया था लेकिन भीड़ नहीं होने के कारण पर्व के दिन शाम को खोल दिया गया।

About The Achiever Times

Check Also

गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय सचिव व प्रोजेक्ट डायरेक्टर बने सुनील कुमार

लखनऊ। अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ ने सुनील कुमार को संगठन का राष्ट्रीय सचिव बनाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *