ब्रेकिंग स्क्राल
Home / बड़ी ख़बरें / SBI ने दी चेतावनी

SBI ने दी चेतावनी

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को चेतावनी दी है। भारत में लगातार बढ़ रही बैंक धोखाधड़ी से ग्राहकों को बचाने के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने सावधानी बरतने के लिए कहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि फ्रॉड सिर्फ एटीएम से ही नहीं, बल्कि आपके फोन का सारा डाटा चोरी करके भी हो सकता है। हम अक्सर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, ट्रेन या होटल में अपना फोन चार्ज करते हैं, लेकिन अगली बार ऐसा करने से एक बार जरूर सोचिए क्योंकि इससे आपका बैंक खाता खाली हो सकता है।

हमारी फोन पर निर्भरता इतनी बढ़ गई है कि उसकी चार्जिंग खत्म होने पर हम उसे कहीं भी चार्ज करने के लिए लगा देते हैं। लेकिन एसबीआई ने ऐसा करने से लोगों को चेतावनी दी है। बैंक के मुताबिक ऐसा करने से आपके फोन का डाटा चंद ही मिनटों में ही हैक किया जा सकता है।

इसकी जानकारी एसबीआई ने ट्वीट कर दी। अपने ट्वीट में एसबीआई ने कहा कि, ‘चार्जिंग स्टेशन में अपना फोन चार्ज में लगाने से पहले दो बार सोचें। मालवेयर की वजह से आपके फोन का डाटा चोरी हो सकता है। इससे हैकर्स को आपका पासवर्ड और डाटा एक्सपोर्ट करने का मौका मिल जाता है। इसलिए अपने फोन को किसी भी चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज न करें।’

जूस हैकिंग एक ऐसा साइबर अटैक है, जो फोन के चार्जिंग पोर्ट की मदद से काम करता है। डाटा कनेक्शन और यूएसबी की मदद से हैकर्स आपके फोन में मालवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं, जिससे हैकर्स आपके फोन का डाटा कॉपी कर सकते हैं। ऐसे में आपका बैंक खाता खाली हो सकता है।

अगर आप अपने फोन में बैंक खाता नंबर, पासवर्ड, एटीएम कार्ड या कोई अन्य जानकारी की तस्वीर रखते हैं तो आपकी जानकारी आसानी से लीक हो सकती है। इसके अतिरिक्त पब्लिक डिवाइस, ओपन नेटवर्क और फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल करने पर भी आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। इनका इस्तेमाल करने पर आपकी निजी जानकारी लीक होने का खतरा रहता है और आपका बैंक खाता खाली हो सकता है।

About The Achiever Times

Check Also

डाबर ने लॉन्च किए स्पेशल लिमिटेड एडीशन अयोध्या पैक

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर पेश किए स्पेशल रैड पेस्ट, आंवला हेयर ऑयल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *