ब्रेकिंग स्क्राल
Home / जीवनशैली / जिंदगी को खुशनुमा बनाने वाले दोस्तों को कहें ‘Thankyou’

जिंदगी को खुशनुमा बनाने वाले दोस्तों को कहें ‘Thankyou’

आपने बहुत से लोगों को देखा होगा, जो हर छोटी-सी छोटी बात के लिए भी शुक्रिया या धन्यवाद कहते हैं। थैंक्स को सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि पॉजिटिविटी फैलाने की एक भावना के रूप में देखा जाता है।  इस दिन लोग एक-दूसरे को शुक्रिया कहते हैं। थैंक्सगिविंग डे के साथ अमेरिका में हॉलीडे सीजन की शुरूआत हो जाती है। इस दिन को सबसे ज्यादा अमेरिका में सेलिब्रेट किया जाता है। इसके बाद से ही क्रिसमस, हॉनकाह, क्वान्जा और विंटर सॉलस्टाइस जैसी छुट्टियों की भी शुरूआत हो जाती है।

इन वॉलपेपर के साथ शुक्रिया करें अपने दोस्तों का-

 

thanks

एक परिवार होने का मतलब है कि आपके पास दुनिया की एक बहुत बड़ी खुशी है। इसका मतलब है कि आप जीवन भर प्यार करेंगे और प्यार पाएंगें। इसलिए हमेशा अपनों को थैंक्स बोलने की आदत डालें। थैंक्सगिविंग डे की शुभकामनाएं!

 

thanks

 

परिवार होने का मतलब है कि आपके पास दुनिया की एक बहुत बड़ी खुशी है। इसका मतलब है कि आप जीवन भर प्यार करेंगे और प्यार पाएंगें। इसलिए हमेशा अपनों को थैंक्स बोलने की आदत डालें।

 

thanks

 

धन्यवाद उन दोस्तों को जिनकी वजह से हमारे चेहरे पर हमेशा एक बड़ी से मुस्कान रहती हैं.

About The Achiever Times

Check Also

बुढ़ापे के लिए हैं फिक्रमंद…

अगर आप भी अपने बुढ़ापे में गुजारे को लेकर परेशान हैं और अपने लिए पेंशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *