ब्रेकिंग स्क्राल
Home / जीवनशैली / घर पर ब्लीच लगाने से पहले रखें ये सावधानी

घर पर ब्लीच लगाने से पहले रखें ये सावधानी

चेहरे को फटाफट चमकाने के लिए महिला हो या पुरुष हर कोई ब्लीच का सहारा लेता है। ब्लीच की मदद से जहां चेहरे के अनचाहे बालों का रंग हल्का पड़ जाता है वहीं त्वचा भी चमकदार दिखने लगती है। बहुत से लोग ब्लीच पार्लर में लगवाना पसंद करते हैं। वहीं कुछ लोग इसे घर में ही लगा लेते हैं। लेकिन अगर घर में आपमें से कोई भी ब्लीच लगाता है तो उसे इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

अगर आप पहली बार ब्लीच का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो अपनी त्वचा के अनुसार ब्लीच क्रीम का चयन करें। इसके साथ ही अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो ब्लीच करने से पहले उसे कान के पीछे लगाकर टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको जलन या रैशेज हो तो ब्लीच न करें। ब्लीच करने से पहले थ्रेडिंग न कराएं। साथ ही ब्लीच करते और हटाते वक्त हाथों का इस्तेमाल न करें। आपके हाथों में कीटाणु और जीवाणु होते हैं। इसलिए हमेशा ब्रश से ब्लीच लगाएं।

घर पर ब्लीच लगाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

सबसे पहले अच्छे से फेसवॉश करें। इसके बाद फेस पर प्री-ब्लीच क्रीम से मसाज करें। अब एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच ब्लीचिंग क्रीम लें और उसमें 1 या 2 चुटकी एक्टिवेटर मिलाएं। ध्यान रखें कि एक्टिवेटर की मात्रा संतुलित हो, क्योंकि यह आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है।
ब्लीच के तैयार मिक्सचर को अब एक ब्रश की मदद से अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। इस बात का खास ध्यान रखें कि ब्लीच आईब्रो और कलमों पर न लगाएं। इसके बाद ब्लीच को 10 से 15 मिनट के लिए ऐसे ही लगा छोड़ दें।
अब स्पंज या फिर टिश्यु पेपर की मदद से ब्लीच साफ कर लें अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। चेहरे को अच्छे से पोंछ लें और फिर पोस्ट ब्लीच क्रीम से चेहरे पर मसाज कर लें।

About The Achiever Times

Check Also

बुढ़ापे के लिए हैं फिक्रमंद…

अगर आप भी अपने बुढ़ापे में गुजारे को लेकर परेशान हैं और अपने लिए पेंशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *