ब्रेकिंग स्क्राल
Home / व्यापार / सेंसेक्स, निफ्टी ने छुआ नया रिकॉर्ड स्तर

सेंसेक्स, निफ्टी ने छुआ नया रिकॉर्ड स्तर

वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और विदेशी मुद्रा प्रवाह जारी रहने से बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक उछलकर 41,108 अंक की नई रिकार्ड ऊंचाई को छू गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के शुरुआती दौर में ही अब तक की सर्वकालिक ऊंचाई 12,126 अंक पर पहुंच गया।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक कारोबार के शुरुआती दौर में 218.82 अंक यानी 0.54 प्रतिशत बढ़कर 41,108.05 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 51.55 अंक यानी 0.43 प्रतिशत बढ़कर 12,125.50 अंक की नई ऊंचाई को छू गया।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त हासिल करने वालों में येस बैंक का शेयर मूल्य 1.57 प्रतिशत, टाटा स्टील का 1.54 प्रतिशत, सन फार्मा का शेयर मूल्य 1.45 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1.48 प्रतिशत चढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.76 प्रतिशत ऊंचा रहा।

गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल का शेयर मूल्य 1.73 प्रतिशत, कोटक बैंक 0.40 प्रतिशत, बजाज आटो 0.33 प्रतिशत और लार्सन एण्ड टुब्रो 0.22 प्रतिशत नीचे रहे। हीरो मोटो कार्प में भी 0.05 प्रतिशत की गिरावट रही।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में अवधारणा बेहतर बनी हुई है। विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी है। व्यापार शुल्क के मुद्दे पर जारी तनाव हल्का हुआ है। विनिवेश के क्षेत्र में नये घटनाक्रम और रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दर में कटौती की उम्मीद से बाजार में तेजी का रुख बना है।

About The Achiever Times

Check Also

डाबर ने लॉन्च किए स्पेशल लिमिटेड एडीशन अयोध्या पैक

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर पेश किए स्पेशल रैड पेस्ट, आंवला हेयर ऑयल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *