ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / धमकी देना जनता के जनादेश का अपमान है : शिवसेना

धमकी देना जनता के जनादेश का अपमान है : शिवसेना

शिवसेना ने शनिवार को आगाह करते हुए कहा कि राष्ट्रपति देश का संवैधानिक प्रमुख है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा राष्ट्रपति या राज्यपाल के कायार्लय का दुरुपयोग करने का कोई भी प्रयास ‘देश के लिए खतरा’ है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने शुक्रवार को कहा था कि यदि महाराष्ट्र में 7 नवंबर तक सरकार नहीं बनती है, तो ऐसी स्थिति में राज्य में राष्ट्रपति शासन लग सकता है।

भाजपा नेता पर निशाना साधते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि राज्य के राजनीतिक संकट में राष्ट्रपति कायार्लय को इस तरह से घसीटना ‘अनुचित और गलत’ है। राउत ने कहा, ‘राष्ट्रपति देश के संवैधानिक प्रमुख हैं… वह किसी की जेब में नहीं हैं। इस तरह की धमकी देना जनता के जनादेश का अपमान है।’

उन्होंने कहा कि ना तो कोई भी ‘मराठी मानूस’ मुनगंटीवार के बयान से सहमत है और न ही शिवसेना को इस तरह की धमकियों से रोका जा सकता है।

उन्होंने दोहराया कि शिवसेना अपने गठबंधन की प्रतिबद्धताओं को भाजपा के साथ ‘अंतिम क्षण तक’ सम्मान देगी। लेकिन इसके बाद ‘रुको और देखो’ की नीति को नहीं अपनाया जाएगा।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *