ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / दिल्ली / NASA की तस्वीरें जारी की दिल्ली सरकार ने

NASA की तस्वीरें जारी की दिल्ली सरकार ने

दिल्ली सरकार ने नासा की तस्वीरें जारी करके हरियाणा और पंजाब के खेतों में जलाई जा रही पराली की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया है। दिल्ली सरकार का कहना है कि नासा द्वारा जारी हालिया तस्वीरें भी यह बताती हैं कि बड़े पैमाने पर पराली जलाई जा रही है।

वहीं, इससे पहले दिल्ली सरकार ने केंद्र की ओर से संचालित संस्था सफर द्वारा जारी किए जाने वाले प्रदूषण के डाटा की जानकारी मांगी। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन को लिखे पत्र में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि वर्गीकृत डाटा उपलब्ध कराए जाने से दिल्ली सरकार को अपनी योजनाएं बनाने में आसानी होगी।

गहलोत ने अपने पत्र में लिखा है कि मीडिया रिपोर्ट में यह इंगित किया गया है कि 12 अक्तूबर को दिल्ली के प्रदूषण में पराली के प्रदूषण का योगदान सिर्फ दो फीसदी है, जबकि 15 अक्तूबर तक इसके पांच फीसदी होने की आशंका है। गहलोत ने कहा कि अगर सफर के पास ऐसी कोई तकनीक है, जिसके जरिए वह रियल टाइम में प्रदूषण के कारकों का पता लगा सकती है तो उसकी विशेषीकृत जानकारी दिल्ली सरकार के साथ साझा की जानी चाहिए, जिससे प्रदूषण से निपटने की योजना बनाने में उसका इस्तेमाल किया जा सके।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *