ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / दूसरे की जमीन पर जबरन मूर्ति स्थापना पर विवाद

दूसरे की जमीन पर जबरन मूर्ति स्थापना पर विवाद

बाराबंकी के जैदपुर क्षेत्र में दूसरी की भूमि पर पक्का चबूतरा बनाकर देवी प्रतिमा स्थापित करने की कोशिश की गई। सूचना पर आधी रात को चार थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने निर्माण हटवाया। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा है। एहतियात के तौर पर पीएसी को तैनात किया गया है।

क्षेत्र के लोसरवा मजरे अब्दुल्लापुर में नवरात्र के मौके पर रामनाथ व उत्तम के घर के सामने वर्षों से पंडाल सजाकर दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई है। गुरुवार को लोग पूजा-अर्चना के बाद घर चले गए।

देर रात्र गांव के कुछ लोगों ने जैदपुर बड़ी सरकार की भूमि पर पक्के चबूतरे का निर्माण कराकर उस पर गणेश और दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने लगे। जबरन दूसरे की भूमि पर चबूतरे का निर्माण कराए जाने की जानकारी भूमि की देखभाल करने वाले जयकीरत सिंह को मिली तो उन्होंने जैदपुर पुलिस के साथ प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जैदपुर पुलिस के साथ सतरिख, कोठी व लोनीकटरा थाने की पुलिस के साथ एसडीएम अभय कुमार पांडेय और सीओ सदर राजेश यादव मौके पर पहुंचे और रात में निर्माण कार्य को तोड़वाकर हटा दिया। गांव में एहतियात के तौर पर शुक्रवार सुबह पीएसी तैनात कर दी गई। जयकीरत सिंह की शिकायत पर जैदपुर पुलिस ने प्रदीप, रोहित, मोहित, रोहित कुमार व महेश का शांतिभंग की आशंका में चालान किया है।

कुछ लोगों ने जबरन दूसरे की भूमि पर चबूतरे का निर्माण करा उस पर मूर्ति रखने की कोशिश की। आला अधिकारियों की मौजूदगी में निर्माण हटवाया गया। पांच लोगों का शांतिभंग की धारा में चलान किया गया है। सुरक्षा के लिए पुलिस बल गांव में तैनात है।
-धनंजय सिंह, अतिरिक्त थाना प्रभारी जैदपुर।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *