ब्रेकिंग स्क्राल
Home / व्यापार / जीएसटी कलेक्शन में 19 महीने के दौरान सबसे बड़ी गिरावट

जीएसटी कलेक्शन में 19 महीने के दौरान सबसे बड़ी गिरावट

जीएसटी कलेक्शन में अगस्त महीने की तुलना में सितंबर में करीब छह हजार करोड़ से ज्यादा की गिरावट आई है। अगस्टी में जीएसटी कलेक्शन की राशि 98,202  करोड़ रूपये थी जो सितंबर महीने में घटकर 91,916 करोड़ रूपये हो गयी।

वस्तु एवं सेवा कर (GST) का संग्रह सितंबर 2019 में 2.67 प्रतिशत गिरकर 91916 करोड़ रुपये पर आ गया जो पिछले वर्ष इसी महीने में संग्रहित 94442 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 2.67 प्रतिशत कम है। ये कलेक्शन बीते 19 महीनों में सबसे कम रहा।

इस वर्ष अप्रैल, मई और जुलाई में यह राशि एक-एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रही थी। जून में यह लगभग एक लाख करोड़ रुपये रहा था। अगस्त में यह राशि 98202 करोड़ रुपये रही थी।

वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि सितंबर में संग्रहित जीएसटी में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 16630 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी संग्रह 22598 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी संग्रह 45069 करोड़ रुपये और उपकर संग्रह 7620 करोड़ रुपये रहा। एकीकृत जीएसटी में 22097 करोड़ रुपये और उपकर में 728 करोड़ रुपये आयात से प्राप्त हुये हैं।

अगस्त महीने के 30 सितंबर तक 75 लाख 94 हजार जीएसटीआर-3बी फॉर्म भरे गये।

सरकार ने एकीकृत जीएसटी से 21131 करोड़ रुपये केंद्रीय जीएसटी और 15121 करोड़ रुपये राज्य जीएसटी के खाते में हस्तांतरित किया है। नियमित आवंटन के बाद जून में केन्द्र सरकार का कुल जीएसटी राजस्व 37761 करोड़ रुपये और राज्यों की कुल राशि 37719 करोड़ रुपये रही है।

About The Achiever Times

Check Also

डाबर ने लॉन्च किए स्पेशल लिमिटेड एडीशन अयोध्या पैक

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर पेश किए स्पेशल रैड पेस्ट, आंवला हेयर ऑयल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *