ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / सीएम योगी की सुरक्षा में कई चूक

सीएम योगी की सुरक्षा में कई चूक

मुख्यमंत्री के आज के कार्यक्रम में कई सुरक्षा खामियां उजागर हुई। एक ओर जहां मुख्यमंत्री के काफिले में मजदूर आ गए वहीं दूसरी ओर कॉन्फ्रेंस हॉल के मुख्य द्वार के बिल्कुल निकट एक लावारिस कार खड़ी मिली। उसे आननफानन में क्रेन की मदद से हटाया गया। मुख्यमंत्री बुधवार को प्रधानमंत्री के 11 सितंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आए थे। वह यहां वेटरनरी विश्वविद्यालय कैंपस स्थित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरे और तैयारियों की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया। जिस कॉन्फ्रेंस हॉल में मुख्यमंत्री ने बैठक ली, उसके मुख्य द्वार के बाहर एक कार खड़ी हुई थी। यहां पर मुख्यमंत्री का काफिला आना था। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतर चुका था तभी सुरक्षाकर्मियों की नजर मुख्य द्वार के बिल्कुल निकट खड़ी कार पर पड़ी।

यह देख हड़कंप मच गया। आननफानन में क्रेन लाई गई और इस कार को क्रेन की मदद से हटाया गया। इस दौरान एक अधिकारी ने कार के नंबर को देख
नेट पर जानकारी की कि यह कार किसकी है। कार पीयूष चौबे के नाम रजिस्टर्ड  थी। क्रेन से कार हटाने के मुश्किल से दो-तीन मिनट बाद ही मुख्यमंत्री का काफिला यहां पहुंच गया। बाद में पता लगा कि बैठक में हिस्सा ले रहे वेटरनरी विश्वविद्यालय के ही एक अधिकारी की यह कार थी। उन्होंने कॉन्फ्रेंस हॉल के गेट के निकट ही कार खड़ी कर दी और अंदर चले गये।

सीएम के काफिले के बीच में आए मजदूर

वेटरनरी विश्वविद्यालय के कैंपस में मुख्यमंत्री के काफिले के मध्य करीब 25-30 मजदूर आ जाने के कारण अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान मुख्यमंत्री का काफिला करीब दो-तीन मिनट रुक रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर वेटरनरी विश्वविद्यालय के कैंपस स्थित हेलीपैड पर दिन में
करीब 12: 50 बजे उतरा। हेलीपैड से कॉन्फ्रेंस हॉल की तरफ आने के लिए मुख्यमंत्री के वाहनों का काफिला रवाना हुआ। काफिला हेलीपैड से थोड़ा आगे ही चला था कि वेटरनरी विश्वविद्यालय के एक हिस्से में कार्य कर रहे मजदूर काफिले के बीच आ गए। दरअसल यह मजदूर एक लॉन में काम कर रहे थे और खाना खाने
के लिए सड़क पार कर दूसरी ओर जा र हे थे।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *