ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / दिल्ली / नयी दिल्ली : आगामी चुनावों में भाजपा के तीन दिग्गजों की कमी महसूस करेंगे दिल्लीवासी

नयी दिल्ली : आगामी चुनावों में भाजपा के तीन दिग्गजों की कमी महसूस करेंगे दिल्लीवासी

अगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के तीन दिग्गज नेताओं की कमी दिल्लीवासी महसूस करेंगे। मदनलाल खुराना, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली की गैर मौजूदगी में इस बार भाजपा चुनावी मैदान में होगी, जिनकी पैठ न केवल पंजाबियों में थी बल्कि एलीट क्लास, व्यापारी वर्ग में भी थी। चुनाव कैंपेन कमेटी भी उन्हें ऐसे विधानसभा क्षेत्र में प्रचार की कमान सौंपते थी, जहां इन वर्गों को साधा जा सके।

एक साल में दिल्ली ने दो महत्वपूर्ण पंजाबी नेताओं को खो दिया। इनमें मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना, व अरुण जेटली शामिल हैं। अगस्त में दो दिग्गजों का निधन, जिसमें सुषमा स्वराज भी शामिल हैं। तीनों भाजपा के ऐसे दिग्गज नेताओं में शुमार रहे थे, जिनकी पकड़ दिल्ली के पंजाबी व सिख बिरादरी में थी।

विभाजन के दौरान बड़ी संख्या में लोग पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से दिल्ली आकर बसे थे। तिलक नगर, राजौरी गार्डन, मोतीनगर, हरिनगर, उत्तम नगर, जनकपुरी, तीमारपुर, मालवीय नगर, जंगपुरा, आरके पुरम, कालकाजी, गांधी नगर समेत कई विधानसभा क्षेत्रो में इन लोगों का दबदबा भी रहा। हालांकि बदले भौगोलिक परिवेश में कई क्षेत्रों में पूर्वाचलियों का दबदबा है।

राजनीतिक  जानकारों की मानें तो दिल्ली में अब इस वर्ग को साधने वाले दिग्गजों की कमी महसूस की जाएगी। अरुण जेटली पंजाबी समुदाय के साथ व्यापारी, वकील, चार्टर्ड एकाउंटेंट समेत कई वर्ग के लोगों को प्रभावित करते थे।

इसी तरह हरियाणा की मूल निवासी रही सुषमा स्वराज दिल्ली के पंजाबी व सिख समुदाय में भी प्रभावी नेता के तौर पर देखी जाती थीं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना की एक आवाज पर पंजाबी वर्ग के लोग एकजुट हो जाते थे।

कांग्रेस ने भी खो दिया शीला दीक्षित को 
न केवल भाजपा बल्कि कांग्रेस भी आगामी चुनाव में कुशल नेतृत्व की कमी महसूस करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन के बाद कांग्रेस में भी उनके कद का कोई ऐसा नेता नहीं बचा जो पंजाबियों के बीच अपनी साख रखता हो। पंजाब की मूल निवासी शीला दीक्षित की भी दिल्ली के पंजाबियों के बीच गहरी पैठ थी।

About admin

Check Also

चुनावों के नतीजे असर डालेंगे संसद का शीतकालीन

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के अगले ही दिन यानी 4 दिसंबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *