ब्रेकिंग स्क्राल
Home / टेक दुनिया / Oppo Reno 2 के बारे में ये फीचर

Oppo Reno 2 के बारे में ये फीचर

चीन की कंपनी ओप्पो अगले सप्ताह 28 को भारत में अपना नया स्मार्टपोन ओप्पो रेनो 2 लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने खुद सत्यापित कर दिया है कि वह उस फोन में स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेससर और 4000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा इस फोन के बैक पैनल पर चार कैमरे हो सकते हैं जो 20गुना ऑप्टीकल जूम के साथ आ सकता है। एक अन्य जानकारी के मुताबिक, इस फोन में एक मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का हो सकता है।

टेक जगत के मुताबिक, इस फोन में 6.55 इंच का एमोलेड पैनोरॉमिक नॉच लेस डिस्प्ले होगा। इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 6 का सुरक्षा कवच भी दिया जा सकता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 730जी  और 8जीबी रैम दी जा सकती है।

जहां इस फोन में 4000 एमएएच की क्षमता वाली बड़ी बैटरी आएगी, वहीं उसे कम समय में चार्ज करने के लिए कंपनी वूक फ्लैश चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी भी देगी। बताते चलें कि इस फोन में टाइप सी यूएसबी केबल हो सकता है।

About The Achiever Times

Check Also

सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये रूफटॉप प्रोजेक्ट फाइनैंसिंग प्रोग्राम की शुरूआत

लखनऊ। घरों और व्यवसायिक क्षेत्रों में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये सर्वोकॉन सिस्टम्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *