ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / धूम धाम से मनाया गया ईद उल अज़हा का त्यौहार

धूम धाम से मनाया गया ईद उल अज़हा का त्यौहार

उत्तर प्रदेश।। ईद उल अज़हा(बकरीद) का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया लोगों ने मस्जिदों में नमाज़ अता की मुख्यमंत्री व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सपा सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी।लोगो ने और एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी।कादरी मस्जिद मोहल्ला मैदान पुरा मे ईद उल अजहा की नमाज सुबह 7:00 बजे अदा की गई नमाज से पहले काजी ए शरअ जनपद हरदोई हजरत मौलाना सैयद उवैस मुस्तफा वास्ती ने कहा की खुली जगह और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी से बचे साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें ताकि दूसरे धर्म के लोगों को परेशानी ना हो और आपस में भाईचारे से त्यौहार को मनाएं कुर्बानी की फोटो को वायरल ना करें ना कोई वीडियो बनाकर डालें यह सब काम शरीयत के खिलाफ है इससे बचें- खानकाह ए नसीरिया की मस्जिद में 7:15 बजे हजरत सैयद अफसर मियां नसीरी ने नमाज अदा कराई छोटे दायरे वाली मस्जिद में हाफिज अनवर ने 7:30 बजे नमाज अदा कराई इसके अलावा ईदगाह में मौलाना अब्दुल वाली ने 8:30 बजे बड़े इमामबाड़े सैयद वाड़ा की जमा मस्जिद में मौलाना हुसैन अब्बास ने 9:00 बजे ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई मस्जिद अनवारुल उलूम कासुपेट में 8:00 बजे ईद उल अज़हा की नमाज़ अता की गई।

निज संवाददाता द अचीवर टाइम्स, मो०अलीम

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *