ब्रेकिंग स्क्राल
Home / अंतर्राष्ट्रीय / वॉशिंगटन : ट्रंप के कश्मीर मध्यस्थता बयान से पीछे हटा अमेरिका, बताया भारत-पाक का द्विपक्षीय मुद्दा

वॉशिंगटन : ट्रंप के कश्मीर मध्यस्थता बयान से पीछे हटा अमेरिका, बताया भारत-पाक का द्विपक्षीय मुद्दा

  • ट्रंप प्रशासन बयान जारी कर डैमेज कंट्रोल में जुटा, कश्मीर को बताया द्विपक्षीय मुद्दा

  • स्टेट डिपार्टमेंट प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर मसले को सुलझाने में अमेरिका सहयोग के लिए तैयार

  • कश्मीर मध्यस्थता के आग्रह संबंधी ट्रंप के बयान का भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी किया खंडन

  • अमेरिकी राष्ट्रपति के मध्यस्थता बयान की हो रही आलोचना, अमेरिकी सांसदों ने भी जताया विरोध

कश्मीर मध्यस्थता का बयान देकर किरकिरी झेल रहे अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए अब उनकी सरकार डैमेज कंट्रोल की कोशिश में जुट गई है। ट्रंप प्रशासन ने कहा कि कश्मीर का मामला भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मामला है। हालांकि, स्टेट डिपार्टमेंट ने यह भी कहा कि अमेरिका इस मुद्दे के समाधान में सहयोगी बन सकता है।

वॉशिंगटन
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के कश्मीर पर मध्यस्थता के बयान की किरकिरी के बाद ट्रंप प्रशासन अब डैमेड कंट्रोल में जुट गया। स्टेट डिपार्टमेंट ने आज बयान जारी कर कहा कि कश्मीर मसला भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है। अमेरिका दोनों ही देशों के बैठकर इस मुद्दे के समाधान के लिए वार्ता की कोशिशों का स्वागत करेगा। इसके साथ ही भारत के पक्ष का समर्थन करते हुए अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान के साथ भारत की सार्थक बातचीत के लिए जरूरी है कि आतंक के खिलाफ पाक सख्त और प्रभावी कदम उठाए।

About admin

Check Also

बांग्लादेश के स्कूल में भी लगा बुर्के पर प्रतिबंध

कर्नाटक की तर्ज पर बांग्लादेश के नोआखाली के सेनबाग उपजिले में एक स्कूल के क्लासरूम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *