ब्रेकिंग स्क्राल
Home / टेक दुनिया / लांच हुआ नया मोबाइल एप निःशुल्क होगा घर बैठे डॉक्टर से परामर्श लेना

लांच हुआ नया मोबाइल एप निःशुल्क होगा घर बैठे डॉक्टर से परामर्श लेना

लखनऊ: चिकित्सा एवं स्वस्थ्य के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से कार्य कर रहे जीवक आयुर्वेदा ने चिकित्सा सुविधा को सहज और सुगम बनाने के उद्देश्य से वैद्य इजी (VaidyaEasy) नाम से एक मोबाइल एप लाँच किया है|  यह एप ऑनलाइन फार्मेसी के साथ साथ डॉक्टर से निःशुल्क परामर्श की सुविधा से युक्त है |

इस एप को लांच करने वाले जीवक आयुर्वेदा के निदेशक डॉ विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि आज की भाग दौड़ भरी जिन्दगी में अपने और परिवार के स्वास्थ्य के लिए भी कठिनाई से समय निकाल पता है उसमे भी डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेना और लम्बी कतार में इंतज़ार करना बहुत ही कठिन हो जाता है| ऐसे में वैद्य इजी एप घर बैठे डॉक्टर से निःशुल्क परामर्श लेकर डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाइयों को आपके घर पर पहुँचाता है | डॉ विवेक ने बताया कि इस एप पर विशेषज्ञ और अनुभवी डॉक्टरों की टीम 24 घंटे उपलब्ध है, कोई भी व्यक्ति अवाश्कातानुसार अपना अपॉइंटमेंट बुक कर इनसे निःशुल्क परामर्श ले सकता है | डॉक्टर से परमर्श लेने के लिए इस एप पर अलग अलग माध्यम उपलब्ध हैं जिसमे टेक्स्ट चैटिंग, वीडियो कालिंग एवं होम विजिट की सुविधा उपलब्ध है| वैद्य इजी (VaidyaEasy) एंडरायड एप गूगल प्ले स्टोर पर निःशुल्क उपलब्ध है, आप इसे गूगल प्ले स्टोर पर सर्च कर या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं|

वैद्य इजी (VaidyaEasy) एप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

About admin

Check Also

मोटोरोला ने नवीनतम स्मार्टफोन मोटो जी24 पावर को एंड्रायड 14 के साथ उतारा

नई दिल्ली। मोटोरोला ने आज जी सीरीज फ्रेंचाइजी में अपने नवीनतम एंट्री-लेवल स्मार्टफोन मोटो जी24 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *