ब्रेकिंग स्क्राल
Home / राजनीति / राज्यसभा सांसद अमर सिंह का एसपी पर तंज, बोले- पार्टी का हश्र ‘इस दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा’ जैसा

राज्यसभा सांसद अमर सिंह का एसपी पर तंज, बोले- पार्टी का हश्र ‘इस दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा’ जैसा

लखनऊ
राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने सांसद राम गोपाल यादव और अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि उन्होंने और मुलायम सिंह ने मेहनत से पार्टी को खड़ा किया और आज पार्टी का हाल, ‘इस दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा’ जैसा हो गया है। इतना ही नहीं उन्होंने अखिलेश यादव के विदेश दौरे को लेकर भी उन पर निशाना साधा।

अमर सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे दुख होता है जब अखिलेश यादव की राजनीति की तुलना अजित सिंह से की जाती है। अजित सिंह ने अपनी शिक्षा पूरी की और विदेश के लिए काम किया। वहीं अखिलेश यादव विदेश में ऑस्ट्रेलिया और कनाडा मस्ती करने भाग गए। उनका यह गैर जिम्मेदाराना रवैया उनकी राजनीति में भी जारी रहा।’

अमर सिंह ने ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट किया और लिखा कि उन्होंने और मुलायम सिंह ने मेहनत से पार्टी बनाई थी। आज उन्हें पार्टी का हश्र देखकर दुख होता है। उन्होंने एसपी के टूटने का आरोप राम गोपाल पर लगाते हुए कहा कि उन्होंने नरेश अग्रवाल और अपने कुछ अन्य विश्वस्त लोगों की मदद से पार्टी ध्वस्त कर दी। बनने में बरसों लगे और बिगाड़ने में कुछ नहीं।

राज्यसभा सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बड़बोल बोलने वालों को जवाब मिला है। वह कहते घूम रहे थे कि अजित सिंह, मायावती और उनकी पार्टी मिलकर सरकार बनाएगी। चुनाव रिजल्ट आने के बाद उनके सुर बदल गए हैं। राम गोपाल के सत्ता का अभिमान कैसा चूर हुआ है। किस तरह से मीठी बातें करने लगे हो।

अमर सिंह ने राम गोपाल को संबोधित करते हुए कहा अहंकार नहीं स्वाभिमान करो। विरोध इतना करो कि दरवाजा बंद हो तो खिड़की का रोशनदान खुला रहे। तुम्हारी पार्टी का यह हाल हुआ है कि ‘इस दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा…..।’ अब बैठकर गाओ। चमचागिरी और चापलूसी करो, ‘जाने कहां गए वो दिन…..’

About admin

Check Also

शपथ समारोह, 12000 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था, 11 स्थानों पर होगी भव्य आतिशबाजी

25 मार्च को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद राजधानी में भव्य आतिशबाजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *