ब्रेकिंग स्क्राल
Home / Uncategorized / बनाएं टेस्टी और करारे पकौड़े

बनाएं टेस्टी और करारे पकौड़े

मानसून के मौसम में शाम की चाय के साथ पकौड़ों का मजा ही अलग होता है। लेकिन अगर आप वहीं प्याज, आलू, पालक और दूसरी सब्जियों के पकौड़े बनाकर ऊब गई हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं। तो एक बार कॉर्न पकौड़ों को बनाएं। टेस्टी होने के साथ ही ये बनाने में भी बहुत आसान है। साथ ही इन पकौड़ों को बच्चे भी पसंद करेंगे क्योंकि ये स्वीट कॉर्न से बनेंगे। जिसे आजकल हर बच्चा खाना चाहता है। तो आगे की स्लाइड में जानिए बनाने की विधि।

स्वीट कॉर्न दो कप, धनिया पत्ता, क्रीम दो चम्मच, हरी मिर्च, बेकिंग पाउडर आधा चम्मच, गरम मसाला, नमक स्वादानुसार, नींबू का रस दो चम्मच, तलने के लिए तेल, काली मिर्च पाउडर आधा चम्मच, मैदा एक कप, लहसुन-अदरक का पेस्ट आधा चम्मच।

बनाने की विधि
कॉर्न पकौड़े बनाने के लिए एक बर्तन में स्वीट कॉर्न, हरी मिर्च, धनिया पत्ता, गरम मसाला पाउडर, लहसुन-अदरक के पेस्ट को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसमें नमक, क्रीम और नींबू के रस को डालकर अच्छे से फेंट लें।

दो से तीन मिनट बाद इस कॉर्न के पेस्ट में मैदा डालिए और हल्का पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर पकौड़े का आकार दीजिए।

एक कड़ाही में तेल गर्म करें और कॉर्न पकौड़ों को डालकर सुनहरा होने तक मध्यम आंच पर तलें। सारे पकौड़ों को तलकर निकाल लें और ऊपर से चाट मसाला डालकर मनपसंद खट्टी-मीठी चटनी के साथ सर्व करें।

आप चाहे तो मक्के के दानों से कटलेट भी ट्राई कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए सारे मसालों को मक्के के दाने के साथ उबले हुए आलू में मैश कर लीजिए। फिर इस पेस्ट को गोल या चपटा आकार देकर पैन में कम तेल में सेंक लें या फिर कड़ाही में डीप फ्राई कर लें। ये रेसिपी भी बनाने में बहुत आसान है और खाने में स्वादिष्ट।

About The Achiever Times

Check Also

सालाना उर्स-ए-मुकद्दस हजरत अलावल खां (रह०)

सालाना उर्स-ए-मुकद्दस हजरत अलावल खां (रह०) कुल शरीफ़ 10 फरवरी दिन सनिचर बतारीख 29 रजब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *