ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / रनुवापारा पंचायत मित्र राम रूप रावत अशिक्षित प्रधान का उठा रहे नाजायज फायदा…

रनुवापारा पंचायत मित्र राम रूप रावत अशिक्षित प्रधान का उठा रहे नाजायज फायदा…

उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर विधानसभा सिधौली थाना अटरिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रनुवापारा में पंचायत मित्र राम रूप रावत के द्वारा सरकारी तालाब में अवैध तरीके से कब्जा किया गया है सूत्रों की जानकारी से पता चला है कि मछली पालन राम रूप रावत ने करवाया है जिसका कोई पट्टा नहीं है फिर भी मछली पालन करवाया जा रहा है प्रधान से जानकारी मिलने पर पता चला की इसके बारे में हमें नहीं पता प्रधान से कोई भी कार्य बिना इजाजत के करवाते हैं राम रूप रावत प्रधान अशिक्षित है। जोकि राम रूप रावत नाजायज फायदा उठा रहे है। ग्रामीणों से पता चला की आवास देने के पैसे मांगते हैं। जो पैसे देता है उसी का आवास आता हैं। जो लोग राम रूप रावत को रिश्वत नहीं दे पाते है उसके आवास कटवा दिए जाते हैं।

फर्जी कार्य दिखाकर सरकार का लाखों रुपए का लेन देन करके घोटाला किया जाता है। और मनरेगा में पूरे लेबर होने के पैसे निकालें जाते हैं। जिसमें कुछ लेबर लगाए जाते हैं जिसमें लेबर पूछते हैं तो उनसे अगले कार्य में आने को कहते हैं। जिसमे मनरेगा कार्य का काफी ज्यादा घोटाला किया जा रहा है। जिसमें ग्राम पंचायत रनुवापारा गांव के लिए इंटरलॉकिंग ईटा आई थी। जिसमें पंचायत मित्र राम रूप रावत अपने आवास के सामने निर्माण किया गया जिसमें गांव की सड़क पूरी तरह से खुदी हुई पड़ी है जिसमें बरसात में सड़क पर पानी भरने से गांव वालों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है शासन प्रशासन के कानों में जू तक नहीं रेंगती है।

संवाददाता रचना
द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About Tat Bureau Lucknow

Check Also

गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय सचिव व प्रोजेक्ट डायरेक्टर बने सुनील कुमार

लखनऊ। अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ ने सुनील कुमार को संगठन का राष्ट्रीय सचिव बनाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *