ब्रेकिंग स्क्राल
Home / अंतर्राष्ट्रीय / रोलर स्केट्स पहनकर गश्त लगाई, सड़कों पर तालिबान फोर्स के स्टंट

रोलर स्केट्स पहनकर गश्त लगाई, सड़कों पर तालिबान फोर्स के स्टंट

कभी आपने सुरक्षाबलों के जवानों को ऐसे रोलर स्केट्स से चलते देखा है? सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान का ये वीडियो काफी चर्चा में है। इस वीडियो में कुछ जवान रोलर स्केटिंग करते हुए सड़कों पर गश्त लगा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्केटिंग कर रहे ऑफिसर्स तालिबान शासन की खास पब्लिक सिक्योरिटी पुलिस के हैं। जो कलाश्निकोव राइफल टांगे सड़कों पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं।

इन जवानों की यूनिफॉर्म तालिबानी शासकों की साधारण पोशाक से काफी अलग है। जनता सुरक्षा बलों के काम करने के इस तरीके से काफी प्रभावित है। लेकिन अफगानिस्तान का तालिबान शासन ऐसा तरीका अपनाने वाला पहला देश नहीं है।

दूसरे देशों में भी अपनाए गए हैं ऐसे तरीके
साल 2021 में पाकिस्तान के कराची शहर में भी ऐसा तरीका अपनाया गया। 20 पुलिसकर्मियों की स्पेशल यूनिट तैयार की गई। स्केट्स की मदद से पुलिसकर्मियों की ये यूनिट सकरी गलियों में भी आसानी से अपराधियों का पीछा करती है।

फ्रांस की राजधानी पेरिस में भी पुलिस ने ऐसे ही स्केट्स पहनकर पेट्रोलिंग का नया तरीका इजाद किया।

सड़कों की हालत देख लोगों के मन में सवाल
लेकिन अफगानिस्तान की सड़कों की हालत देख कई लोगों ने तालिबान फोर्सेस के ऐसी तरीकों पर सवाल भी उठाए हैं। बता दें कि साल 2021 से अफगानिस्तान में तालिबान का शासन है। तालिबान ने यहां के लोगों पर काफी सख्त पाबंदियां लगा रखी हैं।

About The Achiever Times

Check Also

महंगाई और आर्थिक संकट के चलते श्रीलंका में हालात विस्फोटक, पेट्रोल के लिए घंटों पहले ही लग जाती है लाइन

पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में महंगाई और आर्थिक संकट के चलते हालात विस्फोटक हो गए हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *