ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर में दी गईं मुफ्त दवाईयां और चश्मे

निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर में दी गईं मुफ्त दवाईयां और चश्मे

रजनी केयर फाउंडेशन ने वृद्धाश्रम में आयोजित किया शिविर

लखनऊ। रजनी केयर फाउंडेशन की ओर से राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित वृद्धाश्रम में निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी एक सौ तीस बुजुर्गों ने इस सेवा का लाभ लिया। स्वास्थ्य शिविर में सभी वृद्धों का मुफ्त बीपी, शुगर, वजन जांचने के साथ ही आवश्यक दवाइयों के निशुल्क वितरण भी किया गया। जिन बुजुर्गों में नेत्र संबंधी विकार पाए गए उन्हें समुचित चिकित्सा दी गई। निशुल्क नेत्र शिविर में जरुरतमंद पैंतीस वृद्धों को नए चश्मे भी वितरित किये गए। रजनी केयर फाउंडेशन ब्रह्मलीन स्वामी दिव्यानंद जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी देवेंद्र मोहन भैया जी के सरंक्षण में संचालित है। संस्था की सदस्य गीता मिश्रा ने बताया कि मानव सेवा प्रभु भक्ति है इसी उद्देश्य के साथ वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण रायबरेली सीएचसी में कार्यरत डा. अजय राजपूत ने अपनी टीम के साथ किया। नेत्र शिविर में आंखों की जांच डाक्टर अनंत विजय ने अपनी टीम के साथ किया। शिविर में समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवियों ने भी हिस्सा लिया। समाजसेवी एकता अग्रवाल, पतंजली सिंह यादव, मोहिनी शुक्ला ने वृद्धाश्रम में सभी बुजुर्ग को समय देकर उनका दुख-दर्द सुना और उनका उत्साह बढ़ाया। वृद्धाश्रम में गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे विश्वनाथ मेहरा की कुछ समय पहले हार्ट सर्जरी हुई है। उनका स्पाइनल आपरेशन भी पूर्व में हो चुका है। करीब दस हजार रुपए प्रतिमाह उनकी दवाइयों पर खर्च होता है। रजनी केयर फाउंडेशन की ओर से भविष्य में उनकी सभी दवाइयों की व्यवस्था की जाएगी।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *