ब्रेकिंग स्क्राल
Home / राजनीति / शशि थरूर का पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर कसा तंज, बाबा रामदेव से सीखें योग तो दाम 90 नहीं 06 रुपये दिखेगा…

शशि थरूर का पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर कसा तंज, बाबा रामदेव से सीखें योग तो दाम 90 नहीं 06 रुपये दिखेगा…

देश भर में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी है. इस मुद्दे पर सरकार जहां बचाव की मुद्रा में है तो वहीं  विपक्षी लगातार हमले कर रहा है.

थरूर ने लिखा, ‘छूने लगा है आसमान मोल तेल का, अपनी समझ से बाहर है ये झोल तेल का.’ बता दें कि पिछले नौ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

दरअसल, भारत में पेट्रोल-डीजल का खुदरा भाव वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के भाव से जुड़ा हुआ है. इसका मतलब है कि अगर वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का भाव कम होता है तो भारत में पेट्रोल-डीजल सस्ता होगा.

दिल्ली में पेट्रोल 89.54 रुपये और डीजल 79.95 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 96.00 रुपये और डीजल 86.98 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 90.78 रुपये और डीजल 83.54 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 91.68 रुपये और डीजल 85.01 रुपये, बेंगलुरु में पेट्रोल 92.54 रुपये और डीजल 84.75 रुपये, भोपाल में पेट्रोल 97.52 रुपये और डीजल 88.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

वहीं राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा में पेट्रोल 88.13 रुपये और डीजल 80.38 रुपये, चंडीगढ़ में पेट्रोल 86.17 रुपये और डीजल 79.65 रुपये, पटना में पेट्रोल 91.91 रुपये और डीजल 85.18 रुपये और लखनऊ में पेट्रोल 88.06 रुपये और डीजल 80.33 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.।

 

पत्रकार  प्रशांत अवस्थी

द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About Tat Bureau Lucknow

Check Also

गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय सचिव व प्रोजेक्ट डायरेक्टर बने सुनील कुमार

लखनऊ। अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ ने सुनील कुमार को संगठन का राष्ट्रीय सचिव बनाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *