ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / परिवार समेत बम से उड़ाने की धमकी मिली राष्ट्रपति के रिश्तेदार को

परिवार समेत बम से उड़ाने की धमकी मिली राष्ट्रपति के रिश्तेदार को

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कानपुर आगमन से दो दिन पहले उनके रिश्तेदार को नमो सेना न छोड़ने पर परिवार समेत आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। व्हाट्स कॉल पाकिस्तान के नंबर से आई थी। पुलिस ने एफआईआर दर्जकर जांच शुरू कर दी है। नंबर की छानबीन की जा रही है।

कल्याणपुर के गूबा गार्डेन निवासी राजीव कुमार राष्ट्रपति के भतीजे पंकज कोविंद की पत्नी दीपा के सगे भाई हैं। वह नमो सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार दोपहर मोबाइल पर अनजान नम्बर से व्हाट्सएप कॉल आई। फोन करने वाले ने उन्हें नमो सेना छोड़ने की धमकी देकर पूरे परिवार को विस्फोटक से उड़ाने की धमकी दी। ऐसे में सभी दहशत में आ गए। एसएसपी के निर्देश पर राजीव ने कल्याणपुर थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर के मुताबिक साइबर सेल की मदद से कॉल करने वाले का पता लगाया जा रहा है।

राष्ट्रपति आवास व रिश्तेदार के घर सुरक्षा बढ़ी
धमकी मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन के अफसर अलर्ट हो गए हैं। इसके चलते राष्ट्रपति के दयानंद विहार स्थित आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उधर राजीव के घर पर भी सुरक्षाकर्मियों को मुस्तैद कर दिया गया है। हर आने-जाने वाले पर निगाह रखी जा रही है। राष्ट्रपति को कल्याणपुर स्थित अपने आवास के पास ही छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में एल्युमिनाई मीट में हिस्सा लेना है, इसलिए पूरे इलाके में खुफिया और एलआईयू को सक्रिय कर दिया गया है। कोविंद के दौरे के मद्देनजर आईबी ने भी जानकारी ली है।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *