ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / सिद्धार्थनगर / जनशिकायतों का निपटारा और अपराध पर लगाएगा लगाम बीपीओ

जनशिकायतों का निपटारा और अपराध पर लगाएगा लगाम बीपीओ

शोहरतगढ़ (सुनील गुप्ता): अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के आदेशानुसार थाना शोहरतगढ़, चीलिया और ढेबरूआ में बीट पोलिसिंग प्रणाली (BPO)की शुरुआत की गई। जिसमें वीट चौपाल लगाकर जन समस्याओं का निस्तारण करने हेतु संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।


इस प्रणाली में बीड आरक्षी और हल्का दरोगा गांव में लोगों की चौपाल लगाएंगे।और गांव में ही उनकी जन समस्याओं को सुनेंगे तथा उसका वहीं पर निस्तारण करेंगे।यदि वह निस्तारण नहीं कर पाते हैं तो थाने पर आकर संबंधित थानाध्यक्ष को पूरी बात बताएंगे और थाना अध्यक्ष उसका निराकरण कराएगा । शुक्रवार को चिल्हिया थाने से सैकड़ों मोटर बाइक पर सवार पुलिस वालों बीट प्रभारी चौपाल का शुभारंभ डिप्टी एस पी प्रदीप कुमार यादव ने झंडी दिखाकर रवाना किया यह रैली विभिन्न चौराहों पर चौपाल कार्यक्रम का प्रचार करते हुवे अपने अपने थानों पर पहुँची। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बीट पुलिस अधिकारी द्वारा अपनी बीट में निवासित समस्त हिस्ट्रीशीटर/सकिय अपराधियों/ मफरूर/टाप-10 अपराधियों के सम्बन्ध में निगरानी की जायेगी एवं उनकी गतिविधियों के सम्बन्ध में आवश्यक बीट सूचना थाने पर अंकित करायी जायेगी अपराध कम करने के लिए जिले में इसे लागू किया गया है जिसके क्रम जिले के थाना चिल्हिया , शोहरतगढ़ और थाना ढेबरुआ में बीट चौपाल के माध्यम से शिकायतों की सुनवाई और खुराफातियों का लेखा जोखा तैयार किया जाएगा। थाने पर उपलब्ध बल में से 40 फीसद पुलिस कर्मियों को बीट ड्यूटी में तैनाती की जाएगी। इन पुलिस कर्मियों से किसी और तरह का काम नहीं लिया जाएगा। बीट पर तैनात किए गए सिपाहियों को डाटा प्लान के साथ सीयूजी, छोटा शस्त्र, वायरलेस और सरकारी दो पहिया गाड़ी दी जाएगी। निर्देश यह भी हैं कि बीट का निर्धारण हल्का लेखपाल को देखते हुए किय जाए ताकि जमीन विवाद या अन्य मामलों में सीमा विवाद की गुंजाइश कम से कम रहे। प्रदेश के सभी जिलों में यह व्यवस्था बृहस्पतिवार से लागू कर दी गई है।

About admin

Check Also

विकास को तो नहीं लौटा सकते किन्तु करेंगे हर सम्भव मदद

इटवा (सुनील गुप्ता): ग्राम पंचमोहनी निवासी श्री चंद्रमा गुप्ता के पुत्र स्वर्गीय विकास गुप्ता की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *