ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / दिल्ली / यात्रियों के लिए बड़ी ख़बर,अब 10 स्टेशनों पर नही रुकेगी मेट्रो ट्रेन

यात्रियों के लिए बड़ी ख़बर,अब 10 स्टेशनों पर नही रुकेगी मेट्रो ट्रेन

   एनएमआरसी के इस नए कदम से मेट्रो ट्रेन को नोएडा. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) सुपर फास्ट सेवा शुरु करने जा रहा है. सुपर फास्ट मेट्रो  ट्रेन कुल 2  1 स्टेशन में से 10 स्टेशन पर नहीं रुकेगी. यह वो स्टेशन होंगे जहां ऑफिसे। टाइम (Office Time) में कम लोग चढ़ते और उतरते  रहते है एनएमआरसी के इस नए कदम से मेट्रो ट्रेन को पहले स्टेशन से आखिरी स्टेशन तक पहुंचने में अब करीब 36 मिनट 40 सेकंड का वक्त लगेगा. इससे 9 मिनट की बचत होगी. इसके चलते सुबह के वक्त आफिस या दफतर को जाने वाले लोग अब लेट नहीं होंगे. लेकिन सुपर फास्ट (Superfast) सेवा की ट्रेन सोमवार से शुक्रवार तक सुबह और शाम को एक खास वक्त पर चलाई जाएगी. यह बदलाव एक्वालाइन पर किया गया है.
एनएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक नोएडा मेट्रो की सुपर फास्ट सेवा सुबह 8 बजेसे शुरु होगी. सुबह के वक्त यह 11 बजे तक ही चलेगी. और शाम के वक्त 5 बजे से रात 8 बजे तक चलाई जाएगी. ये ट्रेनें एक्वालाइन के कुल 21 स्टेशनों में से 10 स्टेशनों पर नहीं रुकेगी. 10 स्टेशन की लिस्ट में सेक्टर 50, 101, 81, 83, 143, 144, 145, 146, 147 और 148 मेट्रो स्टेशन को शामिल किया गया है.

अगर सुबह-शाम के इस खास वक्त कोई यात्री इन 10 में से किसी एक स्टेशन पर जाता  है तो इस दौरान सामान्य मेट्रो ट्रेन से सफर करना होगा. इस सेवा के चलते क्या किराए में कोई बदलाव किया जाएगा, इस बारे में एनएमआरसी की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

एनएमआरसी मुताबिक अभी तक सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक सफर करने में 45 मिनट 43 सेकेंड का वक्त लगता था. लेकिन फास्ट ट्रेन से यह दूरी 36 मिनट 40 सेकंड की रह जाएगी. इससे यात्रियों को करीब 9 मिनट की बचत होगी. इसी तरह सेक्टर 51 से परी चौक तक फास्ट सेवा से 28 मिनट 30 सेकंड का वक्त लगेगा.

जबकि अभी तक परी चौक आने में 37 मिनट का वक्त लगता है. अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को फास्ट ट्रेन के बारे में जानकारी देने के लिए स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर एनाउंसमेंट कराया जाएगा. इसके साथ ही एनाउंसमेंट के जरिए और दूसरे रास्तों से भी लोगों को फास्ट मेट्रो के बारे में जानकरी दी जाएगी.

इससे 9 मिनट की बचत होगी. इसके चलते सुबह के वक्त दफ्तरों को जाने वाले लोग अब लेट नहीं होंगे. लेकिन सुपर फास्ट (Superfast) सेवा की ट्रेन सोमवार से शुक्रवार तक सुबह और शाम को एक खास वक्त पर चलाई जाएगी. यह बदलाव एक्वालाइन पर किया गया है.
एनएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक नोएडा मेट्रो की सुपर फास्ट सेवा सुबह 8 बजे शुरु होगी. सुबह के वक्त यह 11 बजे तक चलेगी. और शाम के वक्त 5 बजे से रात 8 बजे तक चलाई जाएगी. ये ट्रेनें एक्वालाइन के कुल 21 स्टेशनों में से 10 स्टेशनों पर नहीं रुकेगी. 10 स्टेशन की लिस्ट में सेक्टर 50, 101, 81, 83, 143, 144, 145, 146, 147 और 148 मेट्रो स्टेशन को शामिल किया गया है.

प्रियंका मिश्रा
द अचीवर टाइम्स लखनऊ 

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *